जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं/जयपुर (संस्कार सृजन) दी बार एसोसियेशन चौमूँ, जिला जयपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ गृहण समारोह का आयोजन तहसील एवं न्यायालय परिसर चौमूँ में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय अनिल उपमन उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीकर सांसद अमराराम, स्थानीय विधायक डॉ. शिखा मील बराला, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, विधायक शाहपुरा मनीष यादव, न्यायिक अधिकारीगण पवन काला, आरती माहेश्वरी, सरिता यादव, नवीन किलानियां, आभा गहलोत, मुकुल गहलोत, विकास चौधरी उपस्थित रहे।
दी बार एसोसियेशन चौमूँ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रवण चौपडा द्वारा न्यायाधिपति के समक्ष लम्बित न्यायालय भवन का निर्माण शीघ्र पूर्ण करवाने, रिक्त पडे न्यायालयों में पीठासीनल अधिकारी की नियुक्ति करवाने की मांग रखी गई | जिस पर न्यायाधिपति अनिल उपमन द्वारा त्वरित गति से न्यायालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया तथा शीघ्र ही पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति किये जाने का आश्वासन दिया गया। नजदीकी थाना चन्दवाजी, वीकेआई व पुलिस चौकी अमरसर, खोराबीसल का क्षैत्राधिकार चौमूँ न्यायालयों को दिलवाने की मांग की गई जिस पर उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण द्वारा शीघ्र ही उक्त मांगो को पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया गया।
महासचिव कुंजबिहारी कुमावत द्वारा अधिवक्ता चैम्बर्स के लिये बजट उपलब्ध करवाने, अधिवक्ता लिटिगेशन शेड का, महिला अधिवक्ता बार रूम के निर्माण कार्य के लिये उपस्थित जनप्रतिनिधियो से बजट उपलब्ध करवाने की मांग की गई जिस पर उपस्थित पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, विधायक डॉ. शिखा मील बराला, सांसद अमराराम द्वारा बजट उपलब्ध करवाकर चैम्बर्स का निर्माण पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया गया।
शपथ गृहण समारोह में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अध्यक्ष श्रवण चौपडा, उपाध्यक्ष अजय सिंह शेखावत, महासचिव कुंजबिहारी कुमावत, कोषाध्यक्ष रोहित यादव, संयुक्त सचिव गौरीशंकर गुर्जर, पुस्तकालय सचिव संजय नटवाडिया, सांस्कृतिक सचिव अभिषेक भदाला, कार्यकारिणी सदस्य अरूण यादव, कमलराज, राजेश गौरा, सुरेन्द्र कुमार घील को पद एवं गोपनीयता की शपथ न्यायाधिपति अनिल उपमन द्वारा दिलवाई गई।
कार्यक्रम के दौरान चुनाव अधिकारी हेमाराम चौधरी, विनोद कुमार शर्मा, नानूसिंह शेखावत, पवन कुमार प्रजापति एवं चुनाव प्राधिकरण सदस्य सुरेश कुमार चौधरी, नानूराम जाट, के0 सी0 वर्मा, अजीतसिंह शेखावत, रामेश्वर प्रसाद सैनी को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक मतदान करने के लिये सम्मानित किया गया। वरिष्ठ अधिवक्तागण के उद्बोधन में हेमाराम चौधरी द्वारा आगन्तुकों का स्वागत किया गया। मंच संचालन अधिवक्ता झाबरमल चौधरी एवं संदीप पारीक द्वारा किया गया। अन्त में महासचिव कुंजबिहारी कुमावत द्वारा सभी आगन्तुको का धन्यवाद दिया किया गया। कार्यक्रम उपरान्त नवीन न्यायालय परिसर जयपुर रोड पर अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण हेतु सहभोज का आयोजन रखा गया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.