जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के राजकीय महिला महाविद्यालय मार्ग पर स्थित हंस नगर, योगी कॉलोनी में शनिवार को श्री द्वारकाधीश एवं मीन भगवान मंदिर परिसर में मंदिर महंत रामचरण दास महाराज ने अपनी जीवन रूपी यात्रा के 58वें साल में प्रवेश किया | श्रद्धालुओं ने माला और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया |
इस उपलक्ष्य में 121 कन्याओं का पूजन कर प्रसादी खिलायी | शाम को श्री राम भक्त हनुमान सुंदरकांड परिवार चौमूं के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया |
इस दौरान वासुदेव प्रसाद गोयल सेवानिवृत्ति प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा विभाग, हरिनारायण जांगीड़, राम कथा वाचक महेश हवेली वाला, नगर परिषद पार्षद उषा भातरा, युवा नेता कमल भातरा, एडवोकेट कैलाश पटवारी, मुकेश सोनी, शहर के प्राचीन गढ़ गणेश मंदिर के युवराज बालकिशन भातरा, अटल बिहारी पारीक, ज्योति पारीक, पुनीत गोयल, बाबूलाल रेवड वाला ,रतनलाल योगी, धोनी चोपड़ा ,बनवारी लाल योगी, सुनील बंसल ,सुनील शर्मा, गोपाल गोरा ,मुकेश योगी ,प्रेमचंद तंबोली ,रमेश चंद्र शर्मा ,बाबूलाल मिश्रा ,नवरत्न चोपड़ा ,मंजू बंसल, प्रीति मीणा ,ज्योति ,राहुल, विक्रम पवार, करण चोपड़ा, रिशिपाल योगी सहित कई लोगों ने जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.