जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड का राज्य संगठन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय लाल कोठी जयपुर में जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी व जिला सचिव चौथमल कुमावत की अध्यक्षता एवं सानिध्य में रखी गई। इस मीटिंग में राम किशोर बैरवा सीबीईओ शाहपुरा, छोटेलाल बुनकर बुनकर सीबीईओ सांभरलेक, सुरेश चंद्र राय सीबीईओ आमेर, सुरेंद्र कुमार यादव सीबीईओ सांगानेर,उपासना सीबीईओ कोटखावदा, रमेश कुमार रैगर आरपी सांभर लेक, प्रभु नारायण शर्मा सीबीईओ सांगानेर तथा समस्त ब्लॉक सचिव वह ब्लॉक प्रभारी जयपुर उपस्थित रहे ।
हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के डीओ मुकेश कुमार सैनी ने विद्यालय पंजीकरण, कोटामनी संग्रहण, शिविरों व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी । हिंदुस्तान स्काउट गाइड के डीओ स्काउट रुपेश कुमार मीणा ने जिला मुख्यालय और प्रशिक्षण केंद्र हेतु समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया ।
कार्यालय प्रभारी लोकेश शेरावत ने हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की गतिविधियों ,संरचनाओं एवं कार्य शैली के बारे में अवगत कराया । अंत में जिलाध्यक्ष अध्यक्ष सुनिल चौधरी ने भी हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड की गतिविधियों को लेकर चर्चा परिचर्चा की।
जिला सचिव चौथमल कुमावत ने सभी सीबीईओ अधिकारी गणों का आभार व्यक्त किया तथा हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के डीओ, ब्लॉक कोर्डिनेटर ,ब्लॉक सचिव रोवर, रेन्जरो का भी स्काउट में अपनी अपनी सहभागिता , क्रियाशीलता और लगन से कार्य करने पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया | समस्त सीबीईओ अधिकारियों ने भी हिंदुस्तान स्काउट गाइड की गतिविधियों में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.