अपेक्स विश्वविद्यालय में होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और विज्ञान भारती राजस्थान के संयोजन में दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का अपेक्स विश्वविद्यालय में आयोजन किया जाएगा |

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विज्ञान भारती का उद्देश्य है कि देश के ग्रामीण एवं शहरी युवाओं में छिपी हुई विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की प्रतिभा को निखार कर वैश्विक समाज की चुनौतियों को दूर कर क्षमताओं का विकास करना। इस उद्देश्य हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार के सहयोग से 27-28 फरवरी, 2025 को द्वि-दिवसीय विज्ञान दिवस का आयोजन अपेक्स विश्वविद्यालय में होने जा रहा है जिसमें उ‌द्घाटन एवं समापन सत्र में भजन लाल शर्मा, मुख्यमन्त्री, डॉ. प्रेमचन्द्र बैरवा, उपमुख्यमन्त्री, प्रोफेसर वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष, संजय शर्मा, राज्य मंत्री, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, मदन दिलावर, शिक्षा मंत्री जयपुर शहर एवं ग्रामीण के सांसद और विधानसभा सदस्य, एवं हेरिटेज एवं ग्रेटर मेयर, वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त शीर्षस्थ वैज्ञानिक, शिक्षाविद्, शिक्षक, शोधार्थी, स्कूल एवं महाविद्यालयों के लगभग 1000 विद्यार्थी सहभागिता करेंगे।


इस आयोजन में रॉयल सोसायटी ऑफ कैमिस्ट्री के सहयोग से कॉइन सेल तकनीकी का उपयोग कर एक साथ 25000 वोल्ट ऊर्जा उत्पन्न करके विश्व रिकार्ड बनाना प्रस्तावित है, इस हेतु राज्य के 50 से अधिक शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी एक साथ जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम में वैज्ञानिक समुदाय, शिक्षाविद एवं शोधार्थियों को एक साथ लाकर राइजिंग राजस्थान के तहत नेशनल सेमीकंडक्टर स्किल एवं रिसर्च और ग्लोबल सेंटर और राजस्थान विज्ञान अकादमी की स्थापना प्रस्तावित है जोकि राजस्थान में रोजगार एवं व्यवसाय के सृजन को बढ़ावा देने में सहयोग करेंगे। 

इस द्वि दिवसीय विज्ञान दिवस के सह आयोजक सीरी, पिलानी, आरटीयू, कोटा और एन.आई.टी.टी. टी. आर, चण्डीगढ़, विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम के अलावा शिक्षकों एवं शोधार्थियों के लिए फेकल्टी डवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित करेंगे। विज्ञान भारती राजस्थान के सचिव प्रो. (डॉ.) मेघेन्द्र शर्मा ने बताया कि विज्ञान दिवस के इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं में छिपी हुई तकनीकी एवं विज्ञान की क्षमताओं को पहचान कर एक नई दिशा प्रदान करना ताकि उनमें शोध एवं उद्यमिता के प्रति उत्साह का संचार हो। 

इस कार्यक्रम के दूसरे दिन का आरम्भ "रन फॉर विकसित भारत" के साथ होगा जिसमें हजारों की संख्या में युवा विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। जिसका उद्देश्य लोगों में विज्ञान की जागरूकता को बढ़ाना है। दूसरे दिन भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन रहेगा जैसे पोस्टर मैकिंग, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, कोडिंग, विज्ञानिका (विज्ञान आधारित कविताएँ) के साथ-साथ एआई के माध्यम से विज्ञान की पहेली को सुलझाने के लिए कार्यशाला का आयोजन। 

स्कूली छात्रों में विज्ञान की रूचि को जगाने के लिए तरल नाइट्रोजन शो, जीवन रक्षा प्रणाली प्रशिक्षण, मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण तथा रोबोटिक शो भी आयोजित होगी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव श्री वी श्रवण कुमार ने जानकारी दी कि इन गतिविधियों में सहभागिता करने वाले विद्यार्थिओं को सम्मानित किया जाएगा। 

प्रोफेसर सोमदेव शतांशु, कुलपति, अपेक्स विश्वविद्यालय ने बताया कि इस द्वि दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश और देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रोफेसर, वैज्ञानिक, शिक्षक, शोधार्थी के साथ-साथ विद्यार्थी भाग लेंगे।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                   2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments