जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) अपना घर आश्रम उदयपुर द्वारा अक्टूबर माह में चलाए गए रेस्क्यू अभियान के अंतर्गत श्री पप्पू प्रभु जी को चित्तौड़गढ़ से रेस्क्यू कर आश्रम में सेवा एवं पुनर्वास हेतु भर्ती किए गए थे। आश्रम में इनका निरंतर रूप से उपचार चलाया गया। जिससे उनकी मानसिक स्थिति में सुधार हुआ और इन्होंने अपने घर का पता पानोद में होना बताया लेकिन यह मूल टेकन गांव जिला उदयपुर के रहने वाले थे।
आश्रम अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय के अथक प्रयासों से इनके घर का पता लग पाया और उनकी भाई का नंबर प्राप्त कर उनके परिजनों से वीडियो कॉल पर बात कर कर पूर्ण पुष्टि के बाद आज पप्पू प्रभु जी के भाई जगदीश एवं भाभी लाली बाई, कालबेलिया भांजा प्रकाश इनको लेने के लिए अपना घर आश्रम उदयपुर में आए अपने भाई को सकुशल देखकर भाई का मन खुशी से गदगद हो गया और बताया कि यह लगभग 6 महीने से लापताएं हैं | हमने इनको खूब ढूंढा लेकिन कहीं यह नहीं मिले | अपना घर आश्रम का आभार धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि आपके यहां रहने से हमारे भाई की मानसिक स्थिति में पहले से बहुत ही ज्यादा सुधार है।
आश्रम की आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर श्री पप्पू प्रभु जी को उनके परिजनों के साथ सकुशल इनके बताएं पते ग्राम टेकन तहसील लसाडिया जिला उदयपुर राजस्थान के लिए सुपुर्द कर दिए गए हैं।
इस अवसर पर आश्रम प्रभारी सुल्तान सिंह, सेवाभावी अशोक कोठारी, सेवा साथी आकाश कुमार एवं उदय सिंह उपस्थित रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.