चौमूं थाना पुलिस की वाहन चोरों के खिलाफ बडी कार्यवाही : 8 मोटरसाइकिलों को किया गया जप्त

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

-2 शातिर वाहन चोरों को किया गया गिरफतार

- मुल्जिम अवैध मादक पदार्थ स्मैक का नशा करने के हैं आदि

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ एवं अति.पुलिस आयुक्त (प्रथम) कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा जयपुर शहर में हो रही वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम करने तथा अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने हेतु मन पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार के निर्देशन एवं अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल एवं सहायक पुलिस आयुक्त चौमूं अशोक चौहान के सुपरविजन एवं प्रदीप कुमार शर्मा पुनिथानाधिकारी पुलिस थाना चौमूं जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में चौमूं थाना क्षेत्र में एक विशेष टीम गठित की गई।

गठित पुलिस टीम द्वारा चौमूं थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के हॉट स्पॉट को चिन्हित कर उनके घटनास्थलों का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तथा संदिग्धों के फुटेज प्राप्त किये गये। प्राप्त हुलिये के संदिग्धों की तलाश प्रारम्भ की गयी तथा अपराधियों के वाहन चोरी करने के दौरान आने व जाने के रूट को चिन्हित किया गया। 

दौराने तलाश मुखबीर खास की आसूज्ञना पर टीम द्वारा संदिग्ध विष्णु सैनी पुत्र नाथुराम सैनी जाति माली उम्र 25 साल निवासी मालियों की ढाणी ग्राम बांसा फतेहपुरा पुलिस थाना सामोद जयपुर ग्रामीण व अखलेश कुमार शर्मा उर्फ मोंटी पुत्र दामोदर लाल शर्मा जाति ब्राहमण उम्र 35 साल निवासी जोशियों का मोहल्ला ग्राम बांसा फतेहपुरा पुलिस थाना सामोद जयपुर ग्रामीण को दस्तयाब कर पुछताछ की गयी तो आरोपीयान ने पुलिस थाना चौमूं सामोद व अन्य थाना क्षेत्रों से करीब 2 दर्जन मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। मुल्जिमान की निशादेष्ठी से चोरी की 08 मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया है तथा मुल्जिमान को प्रकरण संख्या 442/2025 थारा 303 (2) बीएनएस में गिरफतार किया जाकर मुल्जिमान से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

टीम द्वारा वाहन चोरी के हॉट स्पॉट को चिन्हित कर घटनास्थलों से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर निष्ठित स्थानों पर निगरानी प्रारम्भ की गई तथा मुखबीर खास मामुर किये गये तथा वाहन चोरी के दौरान इस्तेमाल आने व जाने के रूट को चिन्हित किया गया। प्रदीप कुमार शर्मा थानाधिकारी चौमूं ने गठित टीम के द्वारा सफलता प्राप्त की |

मुल्जिमान के चिन्हिकरण व गिरफतारी व वाहन बरामदगी मुलचन्द कानि., नरेन्द्र कानि. , महेश कानि. व प्यारेलाल कानि. की अहम भूमिका रही है।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments