जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जालोर (संस्कार सृजन) मेघवाल समाज सेवा समिति 13 गांव परगना माडवला द्वारा संत शिरोमणि रविदास की की 627वीं जयंती मनाई गयी |समिति अध्यक्ष सुरेश कुमार विरास की अध्यक्षता में बाबा रामदेव मंदिर माडवला में संत गुरु रविदास की जयंती मनाकर बिना भेद-भाव के परस्पर प्रेम और समता का व्यवहार करने का संदेश दिया।
मीडिया प्रभारी अजय चौहान ने बताया कि हम सब गुरु रविदास जी द्वारा गए मार्ग पर चलते हुए समता, समरसता और समन्वय पर आधारित समाज के निर्माण में योगदान करें। विचार गोष्ठी एवं धूमधाम से जयंती मनाई गई | इस मौके पर समाज के पंचों एवं कर्मचारी समाज के युवाओं ने अपने-अपने विचार रखें |
इस दौरान रुपाराम, कलाराम, सोहनलाल,भोमाराम, शंकर लाल, भगवान राम, समिति महासचिव भरत कुमार, पूर्व अध्यक्ष दलाराम, पूर्व अध्यक्ष अचलाराम पीजोपुरा, सोमाराम, रुपाराम राठौर ,शांतिलाल तड़वा, पूर्व सचिव रमेश, भंवरलाल शांमतिपुर, दिनेश कुमार, गोपाराम, रमेश, जयंतीलाल, दिनेश ,रमेश विरास, सोहन लाल सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.