जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) उदयपुर शहर के विज्ञान समिति भवन में आचार्य भिक्षु आलोक संस्थान द्वारा आयोजित आचार्य भिक्षु प्रज्ञा सम्मान 2024 का शुभारम्भ मुनि सम्बोध कुमार मेधांश के नमस्कार महामंत्रोचरण से हुआ | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुनि ने कहा कि समय बीतने पर अतीत विस्मृत होने लगता है | आज का युवा गूगल और एआई कि आगोश मे काफ़ी प्रैक्टिकल होता जा रहा है किन्तु कृतज्ञ लोग आज भी आचार्य भिक्षु के आदर्श व व्यक्तित्व को अंगीकार कर रहे हैं | उन्होंने आज सम्मान ग्रहण करने वालों को यह दायित्व सौंपा कि वे आचार्य भिक्षु कि प्रज्ञा को प्रसारित करने मे अपनी भूमिका निभावे, यही इस कार्यक्रम की सार्थकता है |
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए केनेड़ा में सर्वोच्च नागरिक सम्मान "आर्डर आफ केनेड़ा " प्राप्त प्रोफेसर जग मोहन हूमर ने कहा उदयपुर में उनका महिला शक्तिकरण पर विशेष जोर रहा है | अपने वहां विश्वविद्यालय में प्रयास कर महात्मा गाँधी की आदम कद प्रतिमा स्थापित करा उस पर नियमित माल्यार्पण हो रहा है | इस माध्यम से अहिंसा का सन्देश प्रसारित करने में सफल रहे है व जिसका असर अब उत्तरी अमेरिका में नज़र आता है | सामूहिक प्रयासों से इस वर्ष वहां थैंक्स गिविंग डे पर एक लाख व्यक्तियों को शुद्ध सात्विक (मांसाहार- रहित) भोजन परोसा गया जिसके परिणाम स्वरुप कई टर्की पक्षी का वध बच सका |
सम्मान प्राप्त करते हुए डॉ. नरेन्द्र भंडारी ने कहा कि संस्थान ने मेरे कार्यों का आकलन कर मुझे जो प्रज्ञा सम्मान दिया है इस हेतु मैं स्वयं को कृतार्थ महसूस करता हूँ | उन्होंने ज्ञान कि वर्तमान शताब्दी में सभी को अपना अपना योगदान देते रहने का आह्वान किया |
वहीं भीखम चंद कोठारी ने कहा क़ि यह मेरा नहीं धर्म संघ के प्रति समर्पण का सम्मान है | मैं शौभाग्यशाली हूं क़ि तुलसी महाशिला अभिलेख के मुख्य किरदार को निभा पाया |
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया क़ि गरिमामय सम्मान समारोह में डॉ. सुरेंद्र पोखरना व लक्ष्मण सिंह कर्णावट ने सम्मान प्राप्तकर्ताओं का परिचय दिया व मंचासीन व्यक्तियों ने उन्हें तिलक, शॉल, उपराणा, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, साहित्य व सम्मान राशि प्रदान कर अभिमंत्रित किया |
स्वागत, संस्था परिचय एव प्रतिवेदन दिनेश कोठारी व कुल प्रकुख डॉ. के एल कोठारी द्वारा प्रस्तुत किया गया | आभार प्रकाश तातेड़ व मंच संचालन मोनिका कोठारी ने किया
इनका हुआ सम्मान :-
1. डॉ नरेन्द्र भंडारी एक अतंरिक्ष वैज्ञानिक है जिन्होने अमेरिका के अपोलो मिशन व रूस के लूना मिशन में चन्द्रमा से लाई मिट्टी का भारत मै अध्ययन किया व भारत के चंद्रयान मिशन प्रथम में अग्रणी योगदान दिया |
2. भीकमचंद कोठारी 'भ्रमर': टाडगड़ में साहित्य संस्थान क़ि स्थापना क़ि जिसकी लाइब्रेरी मे बीस हज़ार ग्रन्थ उपलब्ध है |
प्रज्ञा शिखर :- यहाँ 66 टन का ग्रेनाइट ब्लॉक लाकर वहां स्थापित किया जिसकी नींव मै आचार्य तुलसी के अवदानो कों ताम्रपत्र पर लिखकर एक काल पात्र में गाडा है | महाबलीपुरम के शिल्पकारों ने इसे तराशा है व महा शिला अभिलेख पर आचार्य तुलसी की जीवन व्याख्या है | समारोह मे शहर के गणमान्य नागरिक सहित विज्ञान समिति सदस्य उपस्थित रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.