जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की स्थानीय इकाई के तत्त्वावधान में कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. बृजमोहन वर्मा ने विभिन्न उदाहरणों द्वारा महापुरुषों के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने व अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने हेतु सभी से आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार ने अनुशासित रहते हुए अधिकारों के साथ कर्तव्य निर्वहन के लिए छात्राओं को प्रेरित किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन इकाई सचिव डॉ. चन्द्र मोहन राजोरिया ने किया। महाविद्यालय के सहायक आचार्य भगवान सहाय शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन में संकाय सदस्यों एवं छात्राओं की सहभागिता रही।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.