उदयपुर (संस्कार सृजन) श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्थान मेवाड़ नाथद्वारा समाज की चारों ईकाइयो के संयुक्त तत्वावधान में संस्थान के अध्यक्ष गुलाब शंकर दुर्गावत की अध्यक्षता में आम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाज के भवन का शुल्क निर्धारित करना एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त कर बदलाव किया जाना तय किया गया | भवन के विकास के बारे में विस्तार से विचार विमर्श हुआ | समाज के लिए भवन का शुल्क नये सिरे से निर्धारित कर समाजजनो को जानकारी दी गई।
ग्राउंड व किचन पार्किंग के लिए भूमि आवंटन एवं क्रय करने पर विचार विर्मश हुआ | अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जाकर बैठक हाल का निर्माण किया जाएगा | समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रतिबंध में प्री वैडिंग पूर्णतया बन्द करने, हल्दी, मेहंदी पर कोई कार्यक्रम नहीं करने, केवल परिवार स्तर पर सावन में लहरियां ओढ़ाने की पंरपरा नगर स्तर पर बंद की गई | ग्रह शांति ,नांगल ,सुरज, मुंडन, रिटायर्ड मेन्ट पर साड़ी की जगह लिफाफे प्रथा शुरू की जावेगी। उक्त कार्यक्रमों में ननिहाल एवं सुसराल से वस्त्र स्वीकार किये जाएंगे, महिला संगीत पारिवारिक स्तर पर आयोजित कर सकते है जो रात्रि 10 बजे पूर्णतया बन्द कर दिया जाएगा । समाज के भवन पर बारात में 100/मेंबर अन्य समाज को शामिल नहीं किया जाएगा |
शादी विवाह पर कार्ड सोशल मिडिया PDF ओर फोन पर स्वीकार है | वितरण की कोई आवश्यकता नहीं है | पेहरावणी एवं मायरा में 51 से ज्यादा नहीं ली जाएगी एवं नहीं दी जाएगी उसमें भी पेट पेहराणवी के वस्त्र स्वीकार है बाकी लिफाफे दिए जाएंगे मृत्यु भोज पर एकादशा एवं द्वादशा पर गांव शहर में निमंत्रण बन्द किए गए केवल परिवार तक सीमित होगा। समाज की परम्परा वापस लागू की जाकर उठावना प्रचलन धीरे-धीरे बन्द किया जाएगा। जिसके पुत्र पुत्री ने अन्तर जातीय विवाह किया है उसके पिता को मंच पर सुशोभित या महिमा मंडन नहीं किया जाएगा। शादी समारोह के लिये समाज का भवन पहले समाजनो को ही उपलब्ध करवाया जावेगा। बुकिंग नही होने पर अन्य समाज को आवंटन करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया। बैठक में युवाओं एवं मातृशक्ति की संख्या काफी सराहनीय रही | सभी कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया गया।
समाज के शिक्षा विद हरिवल्लभ ने युवाओं से आह्वान किया कि फिजूल खर्ची रोककर बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाई जाए जो समाज को गौरवान्वित करने का कार्य करे | सभी माता पिता से बच्चों को संस्कारवान बनाएं जाने पर जोर दिया | परमेश्वर श्रीमाली, त्रिलोक दशोत्तर वकील, खेमशंकर श्रीमाली, युगल श्रीमाली,चन्द्रप्रकाश श्रीमाली उनवास, हेमेंद्र लाला , दीपक श्रीमाली ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने पर अपने विचार व्यक्त किये एवं द्वितीय तल पर निर्माण करवाने वाले सभी भामाशाहों का सम्मान किया गया | मुख्य निर्वाचन अधिकारी जियालाल ने संस्थान के चुनाव निर्विरोध करवाए |
अध्यक्ष - गुलाब शंकर दुर्गावत , कार्यवाहक अध्यक्ष - रामचन्द्र परागोत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- दुर्गाशंकर त्रिवेदी, उपाध्यक्ष - सुभाषचन्द्र श्रीमाली , इन्द्र लाल श्रीमाली, प्रतुल श्रीमाली,सचिव - अशोक श्रीमाली, सह-सचिव महेश श्रीमाली मादडा, कोषाध्यक्ष - श्यामसुंदर श्रीमाली,सह - कोषाध्यक्ष कपिल श्रीमाली, प्रवक्ता एवं विधि मंत्री - एडवोकेट योगेश श्रीमाली, संगठन मंत्री , गिर्राज श्रीमाली बागोल, सह-संगठन मंत्री रोशन श्रीमाली मादडा, सांस्कृतिक मंत्री - चन्द्रेश श्रीमाली , महेश जोशी, मोहित श्रीमाली, सामाजिक मंत्री - मदन त्रिवेदी, मथुरा लाल श्रीमाली, मीठालाल श्रीमाली, दिनेश श्रीमाली मादडा , प्रचार -प्रसार मंत्री - प्रियरंजन श्रीमाली , पन्नालाल श्रीमाली , जितेन्द्र श्रीमाली कार्यकारिणी सदस्य कृष्णकांत श्रीमाली सवानिया, कैलाश श्रीमाली पुनावली कैलाश श्रीमाली मजा, श् हंसराज श्रीमाली , ओमप्रकाश श्रीमाली , चेतन श्रीमाली नेडच, हेमंत श्रीमाली कराई, सुनील श्रीमाली , चेतन बलीचा, जितेन्द्र , राजू बागोल, हेमंत श्रीमाली, गिर्राज श्रीमाली मजा को शामिल किया गया है।
समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता ओमप्रकाश श्रीमाली ने बताया की भीनमाल में 28 व 29 दिसम्बर को राष्ट्रीय अध्यक्ष विधुशेखर दवे की अध्यक्षता में हुए महासम्मेलन के निर्णयों व समाज में कुरीतियों के मिटाने के संकल्प के साथ ही पूरे भारत वर्ष में धीरे धीरे समस्त समाज की संस्थाओ एवं इकाईयों द्वारा अपने अपने स्तर से निर्णय लिये जाकर लागू हो रहे है जो समाज को नई दिशा प्रदान करेगे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.