जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूँ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के षष्ठ दिवस के अन्तर्गत प्राचार्य डाॅ.राजेन्द्र कुमार के निर्देशन में एवं कार्यक्रम अधिकारी भगवान सहाय शर्मा एवं डॉ. चन्द्र मोहन राजोरिया के नेतृत्व में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम ध्यान एवं प्रार्थना से षष्ठ दिवस का शुभारम्भ हुआ। प्रथम सत्र में ध्यान एवं योग पर व्याख्यान हुआ। स्थानीय महाविद्यालय एवं हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के मध्य एमओयू किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर राजेंद्र कुमार, प्रोफेसर कविता गौतम व प्रोफेसर मीनाक्षी जैन एवं हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट जयपुर की ओर से बीएस चौहान, मीनू गुप्ता, ज्योति गुप्ता व कृष्णा पंवार उपस्थित रहे।
द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. बृजमोहन वर्मा रहे। वर्मा ने स्वयंसेविकाओं को नागरिक कर्तव्यों एवं राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों के विषय में अवगत कराते हुए सभी स्वयंसेविकाओं से राष्ट्रीय उन्नति के लिए समवेत होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। तृतीय सत्र में स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय के बाह्य परिसर में स्वच्छता हेतु श्रमदान किया। शिविर में स्वयंसेविकाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।
स्वयंसेविका खुशी बुनकर, ईशा हरिजन, ईशानी रुण्डला, निशा यादव, पायल प्रजापत, सुनीता प्रजापत, प्रिया जाट ने आपने विचार प्रस्तुत किए।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.