जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
लक्ष्मणगढ़ (संस्कार सृजन) राष्ट्रीय राजमार्ग सेठों की कोठी से बैरास जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में सैनी समाज के युवाओं के लिए अब आवासीय व्यवस्था का भी इंतजाम शुरू किया जा रहा है।
महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया व संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल ने बताया कि बसंती पंचमी पर 2 फरवरी से शुरूआती दौर में पांच युवाओं के लिए रहने व खाने की व्यवस्था शुरू की जायेगी। साथ ही लक्षमनगढ सहित अन्य क्षेत्रों व राज्य के दुरस्त क्षेत्रों के समाज के युवाओं के लिए छात्रावास में आवासीय व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है।
समिति के फाइनेंस कंसल्टेंट झाबरमल सिंगोदिया व महामंत्री महेंद्र चुनवाल ने बताया कि समाज के युवा जो महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में संचालित लाइब्रेरी में अध्ययन करने व छात्रावास में आवासीय व्यवस्था के इच्छुक हो वे समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक समाज के युवा या उनके रिश्तेदार, अभिभावक अपने बच्चों को छात्रावास में रहकर लाइब्रेरी के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के इच्छुक हो वो संपर्क करें। छात्रावास में संचालित लाइब्रेरी में तैयारी के लिए रहने वाले युवाओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित अध्ययन सामग्री, रहने के लिए आवास व भोजन व्यवस्था का समुचित प्रबंध किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक सप्ताह के रविवार को विषय विशेषज्ञों के द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित मोटिवेशनल स्पीच करवाया जाएगा।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.