जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया | वहीं पतंगबाजी के दौरान मकर संक्रांति का दिन परिंदों के लिए आफत लेकर आया |इस दिन कई पक्षी चाइनीस मांझे से घायल हो गए और इन घायल पक्षियों का इलाज सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा तत्परतापूर्वक किया गया।
वहीं जयपुर की स्वयंसेवी संस्था होप एंड बियोंड और एंजेल आइज ने साथ मिलकर नि:शुल्क पक्षी उपचार शिविर में मकर संक्राति के दिन घायल 80 कबूतरों सहित कई पक्षियों का उपचार किया गया। बर्ड्स एक्सपर्ट जॉय गार्डनर ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य माझे से घायल पक्षियों का उपचार करना है, ताकि बेजुबान जीवों की जान बचाई जा सके। इसके लिए उन्होंने वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण भी प्रदान किया | उन्होंने लोगों से अपील की, घायल पक्षी दिखे तो तुरंत संस्थान के हेल्पलाइन 8239939929 और 7300029911 पर संपर्क करे। शिविर में पक्षियों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई ।
जानकारी के अनुसार पतंग की डोर से 400 से ज्यादा पक्षी घायल हो गए । पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ वेटरनरी एजुकेशन एंड रिसर्च के कुलदीप सिंह राठौर, तनीषा शर्मा, गौरव बंसल, अमन सैनी, दीपक भाटी, मोहित सैनी द्वारा पहले प्रशिक्षण प्राप्त किया गया | उसके पश्चात 10 दिनों तक सेवाए प्रदान की गई एवं घायल पक्षियों का उपचार किया गया। सभी वॉलिंटियर्स को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए |
अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा एवं पक्षी प्रेमी डॉ. राजेश कुमार सैनी ने बताया की पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष ज्यादा लोगों में पक्षियों के प्रति जागरूकता रही | डॉ. सैनी ने पक्षियों की जान बचाने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं, पक्षी प्रेमियों एवं वॉलिंटियर्स के कार्यों की सराहना की |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.