जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) तारा ज्योतिष साधना केंद्र के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय भविष्यवक्ता रविंद्र आचार्य अपनी सटीक भविष्यवाणियों से प्रसिद्ध हैं | इसी कड़ी में अभी हाल ही में एक भविष्यवाणी उनकी ओर सिद्ध हुई है |
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी हाल ही में माली समाज विकास समिति चौमूं के चुनाव संपन्न हुए हैं, उसमें माया सांखला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई है, जिनको रिकॉर्ड 759 वोट हासिल हुए थे |
भविष्यवाणी सिद्ध होने पर पंडित रविंद्र आचार्य का माया सांखला पत्नी बी.एल.सैनी ने अपने निवास स्थान पर बुलाकर मान सम्मान किया और आशीर्वाद लिया |
बाबूलाल सैनी ने बताया कि गुरु जी रविंद्र आचार्य जी ने पहले ही बता दिया था कि मेरी पत्नी माया सांखला रिकॉर्ड मतों से जीतेगी यह मेरी भविष्यवाणी है |
सम्मान समारोह के दौरान महेंद्र सैनी, दीपेंद्र सैनी, मनीष सैनी, आशा सैनी, डॉ. शालु सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.