जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी गोविंदगढ़ के तत्वावधान में गोविंदगढ़ परियोजना के सभी सेक्टर पर लाडेसर योजना की शुरुआत की गयी | परियोजना अधिकारी मनोरमा शर्मा द्वारा ईटावा सेक्टर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराया गया |
लाडेसर योजना अतिकुपोषित और कुपोषित 7 माह से 6 वर्ष के बच्चों के लिए शुरू की गई है | लाडेसर किट बच्चों को तीन माह तक दिया जाएगा | उन बच्चों का तीन माह तक वजन लंबाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा | मयूर यूनिकोटर्स लिमिटेड द्वारा 250 लाडेसर किट गोविंदगढ़ परियोजना में दिए गए हैं | एक किट का वजन 3.250 ग्राम है जो भामाशाह द्वारा तैयार किए गए हैं | अन्य भामाशाह द्वारा भी 100 किट तैयार कराएं गये है | भामाशाह द्वारा 14 स्वेटर, 14 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराईं गई |

मुख्य अतिथि एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़, विकास अधिकारी शानू अग्रवाल, ब्लाक शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा, गोविंदगढ़ प्रधान रामस्वरूप यादव, ईटावा सरपंच सुनीता सैनी, डाक्टर विनोद सैनी, सेक्टर सुपरवाइजर धर्मराज दायमा, महिला पर्यवेक्षक शांता सोनी, परियोजना समन्वयक अमित खण्डेलवाल एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मौजूद रहीं |
रिपोर्ट : भगवान सहाय यादव
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.