जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय कालाडेरा के एन.सी.सी., एन.एस.एस. एवं रोवर एवं रेंजर प्रकल्पों के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय-एकता, सामाजिक-समरसता एवं वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों व विद्यार्थियों ने लोहड़ी व मकर संक्रांति का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के खेल मैदान में विभिन्न प्रवृत्तियों के विद्यार्थियों ने रंगबिरंगी-पतंगों पर राष्ट्रीय-एकता, सामाजिक-समरसता, जेण्डर-समानता, एक भारत श्रेष्ठ भारत, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ एवं पर्यावरण-संक्षरण से जुडे़ संदेशों को लिखकर पतंगों को उड़ाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. जय भारत सिंह ने उत्सव व पर्वों के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि भारतीय संस्कृति की प्रकृति में उत्सव-प्रियता का अपना विशेष महत्व है, इसीलिए ही हमें हर दिन कुछ न कुछ नया ज्ञानार्जन होता है। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्यों ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए इस नई पहल का स्वागत किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.