जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर द्वारा पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्विद्यालय हैंडबॉल (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भारत के पश्चिम क्षेत्र के महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान की 46 टीमों के लगभग 830 खिलाडियों एवं उनके प्रशिक्षकों /मैनेजरों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. भैरु सिंह यादव ने बताया की प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह विश्विद्यालय सिंडिकेट हॉल में रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजबान विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. बिस्वेजॉय चटर्जी एवं कुलसचिव प्रो. डॉ. प्रदीप शर्मा ने शिरकत की | साथ ही प्रतियोगिता में अखिल भारतीय विश्विद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. रीना पुनिया भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रही।
डॉ. यादव ने बताया की 5 दिवसीय इस प्रतियोगिता में सभी टीमों ने खेल भावना से प्रतिभागिता की और सभी टीमों ने अपने अपने स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले में 46 टीमों में से 4 विश्विद्यालयों की टीमों ने अखिल भारतीय प्रतियोगिता, जो कि चौधरी बंसीलाल विश्विद्यालय, भिवानी में आयोजित होगी के लिए क्वालीफाई किया। इस प्रतियोगिता में विजेता के रूप में राजस्थान विश्विद्यालय जयपुर, उप विजेता के रूप में संत गाडके बाबा अमरावती विश्विद्यालय,अमरावती, तीसरे स्थान पर पारुल विश्विद्यालय, वड़ोदरा गुजरात एवं चौथे स्थान पर आर.टी.एम विश्विद्यालय नागपुर रही।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन समापन समारोह में मुख्य अथिति के रूप में मेजबान विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. बिस्वेजॉय चटर्जी एवं कुलसचिव प्रो. डॉ. प्रदीप शर्मा ने शिरकत की | साथ ही प्रतियोगिता में अखिल भारतीय विश्विद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. रीना पूनिया, तकनिकी समिति के सदस्य डॉ. कुलदीप ढाका एवं अन्य अथितियों के साथ विजेता उपविजेता टीमों को ट्राफियां एवं मैडल प्रदान किये गए। अंत में डॉ. यादव ने सभी टीमों एवं अतिथियों का प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.