जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय कन्या महाविद्यालय, किशनपोल, जयपुर मे अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान उच्च शिक्षा के बैनर तले, कर्तव्य बोध कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. मुरलीधर शर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को भारतीय संस्कृति, कर्तव्य बोध, स्वच्छता एवं आध्यात्म की ज्ञानवर्धक बातें रोचक किस्सों के द्वारा समझाई। साथ ही छात्राओं को प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए उत्साहित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. खामोश मीणा ने की । प्राचार्य के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में प्रबुद्ध वक्ता ने जीवन में माता-पिता, ईश्वर एवं शिक्षकों के प्रति अपने कर्तव्यों की पालना की प्रेरणा देते हुए कहा कि हमारे देश को आजादी दिलवाने में महापुरुषों जैसे, सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद तथा देवी अहिल्याबाई का बहुत योगदान रहा है। मानवीय जीवन में अध्यात्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने भारत को विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठित होने तथा विज्ञान एवं आध्यात्म का अनोखा तारतम्य बताया । उन्होंने बताया कि परिवार, समाज एवं राष्ट्र के प्रति कर्तव्यपालन करने से व्यक्तित्व की पूर्णता संभव है। मुख्य वक्ता ने आशीर्वचन से छात्राओं को कर्तव्य-बोध करवाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पवन असवाल ने किया |
कार्यक्रम में डॉ. ममता रोकना , डॉ. रूपा मंगलानी, डॉ. चीना पुरी, डॉ. सुषमा पांडे, डॉ. नीलम गुप्ता, डॉ. सरला चौधरी, डॉ. निकिता शर्मा, डॉ. सीमा पारीक, डॉ. संगीता नागरवाल, डॉ. शुभ्रा चतुर्वेदी, डॉ. इब्राहिम, डॉ. विनीता जैमन, डॉ. सुनीता फुलवारिया, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. अर्चना वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. हेमा गेरा ने मुख्य वक्ता सहित सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.