जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम, द्वितीय, तृतीय के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत पांचवें दिन के प्रथम सत्र में रोशन कुमार कुमावत साइबर एक्सपर्ट विशेष साइबर अनुसंधान इकाई पुलिस उपायुक्त कार्यालय जयपुर पश्चिम ने साइबर सुरक्षा से संबंधित व्याख्यान दिया |
उन्होंने बताया कि साइबर सुरक्षा कंप्यूटर, सर्वर, मोबाइल डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, नेटवर्क और डेटा को दुर्भावनापूर्ण हमलों से सुरक्षित रहना है | उन्होंने वर्तमान में हो रहे डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर फ्रॉड से बचने के विभिन्न उपायों से अवगत करवाया |
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पर्यावरण संरक्षण की थीम्स पर “हरित संगम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के दूसरे सत्र में भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ बी.सी. जाट ने हरित संगम विषय पर अपने विचार व्यक्त कर स्वयंसेवकों को बताया कि हरित घर विकसित करने के बारे में बताया और उन्होंने पेड़ लगाओ पॉलिथीन हटाओ और पानी बचाओ नारे को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया | उन्होंने बताया कि हमें पर्यावरण संरक्षण के तहत हर घर को हरित घर बनाना होगा और हमें खुद के घर को हरित घर बनाने के साथ एक-एक विद्यार्थी को प्रतिवर्ष 10 से 20 लोगों को जागरुक कर हरित घर बनाने की एक प्रतिज्ञा दिलाई | पर्यावरण संरक्षण की थीम्स “हरित संगम” पर 50 विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर अपनी भागीदारी निभाई जिनमें से 24 पोस्टर पर्यावरण से संबंधित डिस्प्ले किए गए |
डिस्प्ले किए हुए पोस्टर्स का अवलोकन प्राचार्य डॉ. जय भारत सिंह के सानिध्य में हुआ | इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशीष टांक, डॉ. संजय सैनी, डॉ. शिखा पाटनी,संकाय सदस्य डॉ. अनन्ता माथुर,डॉ.ज्योति अरुण,डॉ. सुरेश जाट उपस्थित रही |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.