जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
बिदियाद (संस्कार सृजन) जिला कलेक्टर डीडवाना कुचामन एवं उपखंड अधिकारी परबतसर के निर्देशानुसार मकराना रिको एरिया मार्बल एसोसिएसन बिदियाद की और से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बिदियाद में 175 स्वेटर वितरण किए गए ।
इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष भागूराम आंवला ने शिक्षा के महत्व के बारे जानकारी दी और उन्होंने शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों के महत्व के बारे में भी बताया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के गिरधारी मुंदलिया, चोथुराम बुगालिया, बृजमोहन लड्ढा, शिवकुमार शर्मा, प्रधानाचार्य रामनिवास बाबल, जगदीश प्रसाद काला,शक्तिसिंह, मनोज शर्मा, सुबोध डूडी, रामदीन, धन्नाराम राइका, रणवीर सिंह, रामनिवास परिहार, मुरली सोलंकी, तारा मीणा, रोशन बाई मीणा,मनीषाआदि उपस्थित रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.