जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) एसएस जैन सुबोध शिक्षा समिति के अन्तर्गत संचालित शिक्षण संस्थाओं का सामूहिक गणतंत्र दिवस समारोह रामबाग परिसर स्थित जनमगल खेल मण्डप पर 26 जनवरी 2025 को प्रातः 9.30 बजे आयोजित किया जायेगा ।
समारोह के मुख्य अतिथि न्यायाधिपति अनिल कुमार उपमन, न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर होगें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि टीमोथी श्ट्राक जर्मन भाषा सलाहकार, दक्षिणी एशिया, गोएथे इंस्टिट्यूट नई दिल्ली होंगे ।
कार्यक्रम में एनसीसी (बॉयज एण्ड गर्ल्स), स्काउट्स एव गाइडस तथा बैग पाइपर बैण्ड परेड में शामिल होगे। लगभग 500 स्टूडेन्टस की मास ड्रिल भी आकर्षण का केन्द्र होगी।
सुबोध शिक्षा समिति की सभी 21 शिक्षण संस्थाओं से वर्षभर की शैक्षणिक, सास्कृतिक, खेलकूद गतिविधियों में अब्बल रहे स्टूडेन्टस को भी सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भारतीय गणतंत्र शौर्य और साहस थीम पर आधारित की प्रस्तुति के जरिये भारतीय गणतंत्र की शौर्य गाथा को दर्शाने की कोशिश करेंगे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.