जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत कालाडेरा में बनने वाले अटल पथ पावर हाउस से मंडी छीपा मोहल्ला होते हुए पंचमुखी बालाजी खाती मोहल्ले से श्रीजी के मंदिर होते हुए ग्राम पंचायत से मुख्य बाजार व बस स्टैंड की ओर सड़क निर्माण कार्य का पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने शुभारंभ किया। अटल पथ की स्वीकृति और कार्य शुभारंभ पर ग्रामवासियों द्वारा पूर्व विधायक शर्मा का अभिनंदन किया गया।
अटल पथ योजनांतर्गत ग्राम कालाडेरा की मुख्य आबादी में बनने वाली सड़क 3.0 किलोमीटर लंबाई के निर्माण में 4.5 करोड़ रुपए की लागत आएगी। पूर्व विधायक शर्मा ने सड़क स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में गांवों को शहरों, बड़े कस्बों या जिले की मेजर सड़कों से बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए अटल पथ बनाने की योजना शुरू की है, चौमूँ विधानसभा में तीन अटल पथ मोरीजा, ईटावा भोपजी और कालाडेरा में स्वीकृत किए गए। अटल पथ के निर्माण से ग्राम वासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। ग्रामवासियों द्वारा पूर्व विधायक रामलाल शर्मा का माला एवं साफ़ा पहनाकर अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्रामवासियों द्वारा पूर्व विधायक शर्मा को ज्ञापन देकर कालाडेरा को नगरपालिका बनाने, कृषि कॉलेज खुलवाने आदि सहित अन्य मांगें रखी, जिस पर पूर्व विधायक द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया।इस मौक़े पर पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव, मंडल अध्यक्ष बनवारी शर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश दुसाद, पंचायत समिति सदस्य लालचंद यादव, मुकेश पंचोली, पूर्व सरपंच महेश योगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमान खोज, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सोहन कुमावत, शक्ति केंद्र संयोजक सोहनलाल कुमावत, मुकेश पतालिया, एबीवीपी नगर अध्यक्ष बाबूलाल यादव, मनोहर कुमावत, पूर्व वार्डपंच बुद्धि प्रकाश प्रजापत, मोहनलाल खत्री, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार सैनी, गिरिराज छिपा, विमलपुरा पूर्व सरपंच रामगोपाल मीणा आलीसर पूर्व सरपंच बाबूलाल जड़वाल, ग्राम पंचायत के उप सरपंच गोविंद सेन, वार्ड पंच अमित नागर, बंशीधर चाहर, नवल टेलर, सीताराम दूत, जगदीश दूत, रामकिशोर यादव, बिरदी चंद टोडावत, गिरधारी लाल मीणा, बूथ अध्यक्ष अर्जुन मामोडिया, रिशपाल कुमावत, मोहन खोज, कैलाश मामोडिया सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.