बाबा अमरनाथ कावडिया संघ ने दोषी कार्मिकों पर कार्रवाई को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं शहर के सुभाष सर्किल स्थित बाबा अमरनाथ कावडिया संघ के पदाधिकारियों द्वारा आज जिला कलेक्टर और नगर निगम ग्रेटर के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में 27 और 28 जुलाई को आयोजित 11वीं विशाल कावड़ यात्रा के दौरान मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध नहीं करवाने पर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की |

अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपते हुए | 

संघ के व्यवस्थापक एडवोकेट कुमार गौरव सैनी, अध्यक्ष केदार छिपा और महिला प्रमुख दीपा पारीक ने बताया कि बाबा अमरनाथ कावड़िया संघ चौमूं नगर द्वारा प्रतिवर्ष महार कला स्थित श्री मालेश्वर नाथ महादेव मंदिर से चौमूं तक कावड़ यात्रा निकाली जाती है | शाम 27 जुलाई को हजारों की संख्या में महिलाओं सहित कावड़िया मालेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे | रात्रि को भजन संध्या हुई और 28 जुलाई को रात्रि 1 बजे से सुबह 4 बजे तक शौच और स्नान से निवृत होकर 4:15 बजे आरती के बाद कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई | ग्राम महार कला में टॉयलेट की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण मोबाइल टॉयलेट की मांग की गई थी,लेकिन नगर निगम प्रशासन के कार्मिकों द्वारा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने की बात कहकर मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध नहीं कराया, जबकि संघ द्वारा समस्त संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई थी | कलेक्टर ने भी आयुक्त नगर निगम ग्रेटर जयपुर को समुचित व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित कर दिया गया था |

व्यवस्थापक कुमार गौरव सैनी ने आरोप लगाया कि निगम अधिकारी डीसी करणी सिंह से बात कर तीन टॉयलेट की मांग की, लेकिन इनके द्वारा पूरी बात सुने बिना ही अभद्रतापूर्वक फोन काट दिया गया और उसके बाद फोन रिसीव नहीं किया गया | मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध नहीं होने से महिलाओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा और ग्राम वासियों के घरों में दैनिक क्रियाकलाप करने पड़े |

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाकर देश को खुले में शौच मुक्त बनाने की प्रेरणादायी कार्य किया था | परंतु इस प्रकार के संवेदनहीन अधिकारियों और कर्मों के कारण सरकारी योजनाएं न सिर्फ असफल होती हैं, अपितु आमजन को असुविधा का भी सामना करना पड़ता है |

उपस्थित सभी लोगों ने जिला कलेक्टर से अव्यवस्था के लिए दोषी अधिकारियों और कार्मिकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की | साथ ही श्री मालेश्वर नाथ मंदिर में पर्याप्त मात्रा में आवास सुविधाओं सहित 50 शौचालय और स्नान घर का निर्माण करवाने का सुझाव भी दिया |

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments