जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) बेदला स्थित अपना घर आश्रम के आश्रम प्रभारी सुल्तान सिंह ने जानकारी दी कि आज विशाल केलवा राजसमंद की सूचना पर एक आश्रयहीन पुरुष प्रभु जी को केलवा चौपाटी राजसमंद से रेस्क्यू कर सेवा, उपचार एवं देखभाल हेतु अपना घर आश्रम उदयपुर में भर्ती किया गया।
सूचनादाता एवं वहां के लोगों से जानकारी मिली कि यह लगभग दो-तीन माह से यही कचरे के पास पड़ा रहता है रात्रि में भी यहीं सोता है । हम इसे खाना पीना दे देते हैं। इनकी भाषा समझ नहीं आती है। आश्रम सचिव गोपाल कनेरिया द्वारा ने बताया वर्तमान में आश्रम में 50 प्रभुजी निवासरत हैं।किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.