जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) आज भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति का कार्यकर्ता महासम्मेलन राजविलास गार्डन चौमूं में संपन्न हुआ|जिसमें पतंजलि योग पीठ से मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ. स्वामी परमार्थ देव पधारे । स्वामी रामदेव ने योग के महत्व को बताते हुए सभी से कहा कि यह सदी योग की है ,हमें योग करना भी है व जीवन में योग को आचरण में भी उतारना है और पतंजलि योगपीठ से पधारे मुख्य केंद्र प्रभारी डॉ. स्वामी परमार्थ देव ने योग, ऋषि संस्कृति व हमारे आचरण हमारे व्यवहार हमारे परिवार सब ऋषि संस्कृति वैदिक संस्कृति और हमारे पूर्वजों की विरासत की ओर चले इस पर महत्व देते हुए प्रकाश डाला। कार्यक्रम में लगभग तीन हजार से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित रहे|
कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी अरविंद आर्य व अन्य राज्य प्रभारी शामिल हुए । जयपुर ग्रामीण से कार्यक्रम के संयोजक व भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी हनुमान आर्य व अन्य जिला प्रभारी रामजीलाल शर्मा , अर्चना रोलानियां, सुमन शर्मा, रामफूल गुर्जर, बीना शर्मा ,अभिजीत यादव, सेढू लांबा, डा.श्रवण बराला नारायण माहेश्वरी, शंकर सैनी, करणी सिंह पालावत, रितेश भंडारी, रतन सनातन, चेतन शर्मा आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता योग साधक उपस्थित रहे|
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.