जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) गायक तपतेश कुमार का हरियाणवी गीत भोलेनाथ रिलीज हो गया है | मेवाल फिल्म्स के बैनर तले बना गीत भोलेनाथ के गायक,लेखक और निर्देशक हैं तपतेश कुमार मेवाल । हरियाणवी गीत भोलेनाथ में भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया गया है साथ ही उनके अलग-अलग अवतारों का ज़िक्र भी किया गया है ।
गीत को दुनियाभर में खूब पसंद किया जा रहा है | गीत में शिव और रावण की भूमिका निभाने वाले मानस और दिनेश सिंह कुशवाहा सिनेमा जगत के जानेमाने कलाकार हैं | गीत दुनियाभर के 20 संगीत प्लेटफॉर्म्स और ओटीटी मैक्सप्लेयर,हंगामा प्ले और यूट्यूब चैनल पर भी रिलीज़ किया गया है |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.