जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर स्थित परशुराम भवन में राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सर्व समाज के 13 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। विवाह के मुख्य जजमान और महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित केसरी चंद शर्मा, प्रमुख भामाशाह जगदीश गौड़ एवं सुरेश पारीक जोधपुर, वैद्य ओमप्रकाश दाधीच, सुभाष पाराशर, सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विवाह समारोह के प्रारंभ में सभी दूल्हों ने तोरण मारा और वर वधु ने एक दूसरे को अपने अपने परिजनों की उपस्थिति में वरमाला पहनायी।
सामूहिक विवाह की संयोजक अरुणा गौड ने बताया कि विवाह में उपस्थित 500 अतिथियों के स्वल्पाहार, चाय पानी, भोजन, विवाह स्थल, हॉल, कमरे, बिजली आदि की व्यवस्था मनोहारी शर्मा धर्म पत्नी स्व. भंवरलाल शर्मा पूर्व विधायक, सरदारशहर, तोरण, वरमाला, पंडित, फेरे, मामा चुनरी की व्यवस्था संतोष शर्मा, CA सुशील शर्मा, दूल्हों की वैवाहिक पोशाक सारे साजो सामान की व्यवस्था जोधपुर से राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष जगदीश गौड़ एवं महामंत्री सुरेश पारीक, दुल्हनों की वैवाहिक पोशाक कमलेश शर्मा एवं डबल बेड, वुडन आलमारी, डबल बेड गद्दे, चौकी, की व्यवस्था झालावाड़ के अध्यक्ष अरविंद पारीक, वैद्य ओमप्रकाश दाधीच एवं संतोष मिश्रा ने की |
इसके अलावा डबल बेड कंबल, डबल बेड शीट, तकिए 2, मंगलसूत्र चांदी , चांदी की चैन 1, पायजेब चांदी सेट, नाक की सोने की लॉन्ग, बिछुड़ी जोडे चांदी, चांदी की अंगूठी लड़का,चांदी की अंगूठी लड़की, आर्टिफिशियल ज्वैलरी सेट, लड़का लड़की की हाथ घड़ियां, साड़ियां 10, पेंट शर्ट पीस 7, गर्म शाल लड़का, गर्म शाल लड़की,स्टॉल लड़की, रेडीमेड ब्लाउज, रेडीमेड पेटीकोट, अनारकली सूट,गठजोड़, लाल हरा चूड़ा, कंगन दौरा और सुहाग का सामान, मेकअप दुल्हन, राधा कृष्ण की तस्वीर, मेकअप किट , सॉक्स, टॉवेल, रुमाल , पोटली पर्स, इलेक्ट्रिक प्रेस, टी केटली, सीलिंग फैन, मिक्सी 1,कुकर, हॉट वाटर रोड, हॉट टिफिन, डिनर सेट, मग सेट , चाय चीनी स्टील जार, वॉटर बोतल, कैम्पर , दीवार घड़ी,स्टील बर्तन 5-5 सेट, जेघड़ 2-2 का सेट ,बाल्टी, साबुन, जग सेट, होल्ड ऑल बैग्स जंबो, विदाई का लावणा देकर सभी जोड़ों को महिला प्रकोष्ठ ने जन सहयोग से उपहार में दिया।
परशुराम भवन में आए हुए सभी समाज के जोड़ों, अभिभावकों और महासभा के कार्यकर्ताओं ने नाच गाकर और ढोल बजाकर इस विवाह को संपन्न करवाया।
इन 13 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार हुआ संपन्न :-
हितेंद्र संग दीक्षा, भानूप्रकाश संग गायत्री, डार्विन संग शिवानी, दीपक संग सुमन, उमाशंकर शर्मा संग आरती, विवेक गौड़ संग उषा, सुभाष संग ईशा, हेमंत संग नंदनी, अरुण संग मीनाक्षी, निखिल प्रजापति संग जिया, सुरेन्द्र संग मनीषा, उम्मेद सिंह हांडा संग मिताली, बंटी जुलाहा संग जेसिका |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.