जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) श्री जैन रत्न युवती मंडल, जयपुर द्वारा श्री एस.एस. जैन सुबोध लॉ कॉलेज में जैन फ़ूड फिएस्टा 2024 का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य जैन फूड के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं वैश्विक स्तर पर इसे प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायिक सदस्य हेमंत कुमार जैन रहे । इस प्रतियोगिता में 70 से अधिक प्रतिभागियों ने जैन क्विज़ीन की डिशेज बनायी। कार्यक्रम की निर्णायक मंडली में मास्टर शेफ की फाइनलिस्ट नेहा दीपक शाह शामिल रही ।
प्रतियोगिता दो राउंड में आयोजित की गई : -
1. प्रथम राउंड (सेमीफाइनल): इसके अंतर्गत 70 में से 15 प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।
2. द्वितीय राउंड (फाइनल): शॉर्टलिस्ट किए गए 15 प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण सेलिब्रिटी जज नेहा दीपक शाह और युवती मंडल की अध्यक्षा विजेता लोढ़ा के बीच आयोजित टॉक शो रहा। इस टॉक शो में नेहा ने स्वादिष्ट और पौष्टिक कुकिंग के टिप्स साझा किए और प्रतिभागियों के सवालों के समाधान दिए।
प्रतियोगिता के अंतर्गत जैन फूड को विभिन्न कूजिन में अत्यंत आकर्षक और स्वास्थ्यवर्धक तरीकों से प्रस्तुत किया गया। सभी प्रतिभागियों ने जैन भोजन की विशेषताओं को रचनात्मकता और नवाचार के साथ प्रदर्शित किया जो सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे: -
प्रथम स्थान सीमा बम्ब,द्वितीय स्थान अक्षिता जैन,तृतीय स्थान चारुल सेठिया, पब्लिक चॉइस अवॉर्ड वोटिंग के द्वारा रुचिका जैन को दिया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर जैन कुक बुक का अनावरण भी किया गयाजो जैन भोजन की विविधता और इसकी विशेषताओं को प्रदर्शित करने वाला एक अद्भुत प्रयास है। यह आयोजन जैन फूड के महत्व को समझाने और युवाओं को जैन फूड से जोड़ने में बेहद सफल रहा। युवती मंडल की टीम ने एकजुट होकर कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।
इस दौरान कोर टीम की सदस्य ऋचा डागा,विजेता लोढ़ा, संगीता लोढ़ा, खुशबू कर्णावट, सेहल जैन, शिखा जैन,स्वाति पारख,सलोनी जरगड़, महक डागा और ऐश्वर्या बोथरा मौजूद रही ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.