जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
बिदियाद (संस्कार सृजन) माली-सैनी समाज के द्वारा आगामी फुलेरा दूज को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर उपखंड क्षैत्र के ग्राम बडू में छःगांव परबतसर,मकराना,बिदियाद,बोरावड,बड़ू, कालवा माली सैनी समाज सामूहिक विवाह समिति की बैठक अध्यक्ष सत्यनारायण सिंगोंदिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में समाज को एकजुट होकर ज्यादा से ज्यादा सामूहिक विवाह करवाने के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन में 10 जोड़ों का पंजीयन करने के लिए आवेदन आये। समिति ने विशेष जोर दिया कि वर की आयु इक्कीस और वधु कि आयु अठारह होगी उन्हीं का पंजीयन किया जाएगा। विवाह मे शामिल होने वाले सभी जोड़ों को एक एक आलमारी भेंट करने की घोषणा श्यामसुन्दर सोलंकी भकरी के द्वारा की गई। पदाधिकारियों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
आयोजित समिति कि बैठक मे परबतसर माली समाज अध्यक्ष सत्यनारायण मालाकार,बिदियाद अध्यक्ष कैलाशचंद तंवर,कालवा अध्यक्ष सुखदेव बागड़ी, बड़ू अध्यक्ष नारायणराम गहलोत, बोरावड उपाध्यक्ष प्रकाश सोनगरा, उपाध्यक्ष गणपतलाल सोलंकी, महासचिव मनोज सैनी, एडवोकेट गणपतलाल टांक, भोमाराम सोलंकी, भकरी समिति के प्रवक्ता नौरतमल सिंगोंदिया, समाज सेवी ओमप्रकाश सोलंकी बोरावड सहित कई गांवों से आए सैंकड़ो समाज के लोग उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.





