जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) साल 2025 आने से पहले ही जयपुराइट्स उसके स्वागत को तैयार हैं और जश्न मना रहे हैं। इसी कड़ी में नई उम्मीदों के साथ लॉयंस क्लब जयपुर हवामहल ने दो दिवसीय जश्न-2025 का आयोजन किया। क्लब अध्यक्ष अंकित खंडेलवाल और एडमिनिस्ट्रेटर कैलाश खंडेलवाल ने बताया कि ग्रास फील्ड वेली रिसोर्ट में आयोजित हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले प्रदेश भर से आए करीब 100 लॉयन सदस्यों ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सफारी की जहां उन्होंने प्रकृति के साथ लॉयन सफ़ारी का आनंद लिया और इसके बाद सभी सदस्य परिवार सहित रिसोर्ट पहुंचे ।
सचिव प्रकाश रावत और चीफ़ एडवाइज़र डॉक्टर एके भार्गव ने बताया कि लॉयन मोनिका गुप्ता और लॉयन बिंदिया गोयल द्वारा सभी को मनोरंजक गेम्स खिलाए गए और म्यूज़िकल अन्ताक्षरी का आयोजन भी किया गयाकार्यक्रम संयोजक लॉयन एस.एन गुप्ता ने बताया कि इस बार बोर्ड मीटिंग और आम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर PMJF लॉयन सुनील अरोड़ा, डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर लॉयन ओपी मंगल ने शिरकत की और पिछले छह महीनों में 51 से अधिक किये गये कार्यक्रमों एवं आगामी कार्यकाल में आयोजित होने वाले 101 कार्यक्रमों विशेष विचार विमर्श किया और हर मेंबर को न्यूनतम एक कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए आमंत्रित किया |
लॉयन विष्णु गोयल और लॉयन विनायक शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में क्लब के सिग्नेचर कार्यक्रम 'एक शाम मां के नाम कार्यक्रम' का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी मैंबर्स ने रूप रेखा तैयार करने की बात की। जश्न 2025 का मुख्य आधार धर्म, संस्कृति,समाज और परिवार है। लॉयंस के मूल सिद्धांत फैलोशिप के साथ सेवा कार्य को आगे बढ़ाने पर बात की गई।
लॉयन अभिनव मेहरवाल ने बताया कि प्रान्तपाल लॉयन सुनिल अरोड़ा ने लॉयंस क्लब जयपुर हवामहल के द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए प्रांत का कोहिनूर हीरा बताया। उन्होंने क्लब द्वारा आयोजित किए जा रहे बिज़नेस कनेक्ट कार्यक्रम को एक बेमिसाल पहल का कार्यक्रम बताया। रात्रि में गाला डिनर के साथ जश्न म्यूज़िकल नाइट का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्य ने जमकर म्यूज़िक मस्ती धमाल के साथ आनंद लिया।
प्रोग्राम में ही योग गुरु ढाकाराम द्वारा योगा सत्र में विभिन्न प्रकार के योगासन कराए और मंजू पाबूवाल ने पेरेटिंग सेशन में बच्चों और माता पिता के व्यवहार पर चर्चा की और मैंबर्स को गुड पेरेंटिंग के टिप्स दिए। सुबह के नाश्ते के साथ बिजनेस कनेक्ट की मीटिंग में एक दूसरे के व्यापार की जानकारी ली गई। क्लब एडमिनिस्ट्रेटर कैलाश खंडेलवाल ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से व्यापार की उन्नती के नए रास्ते खुलते हैं।
जश्न-2025 के सूत्रधारों में चीफ एडमिनिस्ट्रेटर लॉयन कैलाश खंडलेवाल, चीफ एडवाइजर लॉयन डॉ. एके भार्गव, कार्यक्रम संयोजक लॉयन एस एन गुप्ता ,लियो क्लब के प्रांतीय प्रभारी लॉयन नरेश बंसल, लॉयंस क्लब हवामहल के अध्यक्ष लॉयन अंकित खंडेलवाल, सचिव लॉयन प्रकाश रावत, कोषाध्यक्ष लॉयन नमित माथुर,लॉयन नितिन गुप्ता, लॉयन सुधीर तांबी, लॉयन सुरेंद्र गुप्ता, लॉयन मनीष गुप्ता ,लॉयन अशोक आकड,लॉयन विष्णु गोयल , लॉयन पुनीत खंडेलवाल, लॉयन अनूप खंडेलवाल सहित क्लब के सभी सदस्य और उनके परिवारजन शामिल रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.




