जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत आष्टीकला के स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में भामाशाह द्वारा दलिया, गुड, तेल आदि से गौ माता के लिए सवामणी का आयोजन हुआ । हस्तेडा के ग्राम विजयनगर के निवासी भामाशाह पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष हरि नारायण निठारवाल व हरफूल निठारवाल द्वारा गौ माताओ के लिए सवामणी करके गौ माताओ को भोजन करवाया गया । गौशाला में साढे 5 क्विंटल दलिया, पांच लीटर सरसों का तेल और 30 किलो गुड़ भेंट किया।
इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र बोचलिया ने बताया कि फिजूल खर्च न करके गौशाला में पहुंचकर गौ माताओं के लिए ऐसी सवामणी का कार्यक्रम रखें | ऐसे कार्यक्रम करने से पुण्य की जड़ सदा हरी रहती है और कृष्ण भगवान की कृपा बनी रहती है ।
आज अमावस के अवसर पर और भी ग्रामीणों ने आकर गायों को गुड़ खिलाकर पुण्य लाभ कमाया। आए हुए भामाशाहों का गौशाला अध्यक्ष एवं सरपंच प्रतिनिधि की ओर से आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान कोषाध्यक्ष माली राम सोनी, पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष सांवरमल चौधरी, मोटाराम फड़ोलिया, बाबूलाल स्वामी, रामचंद्र कुमावत, महेंद्र कुमावत, झाबररमल कुमावत, सांवरमल कुमावत, सांवरमल कलवानिया, बाबूलाल फड़ोलिया, बलवीर कुमावत, बंटी मीणा, धूड़ाराम कुमावत, लक्ष्मण सेठ सहित अनेक लोग उपस्थित रहे |
रिपोर्ट :भगवान सहाय यादव
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.





