मानवीय अस्तित्व परस्पर-सहयोग से ही सुंदर बनता है, RAS अधिकारी डॉ आकाशदीप अरोड़ा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) संस्था कला मंज़र द्वारा कहवा रूफटॉप रेस्टोरेंट में " हैंड्स टूगेदर " के संदेश के साथ सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से नये उद्देश्यों व नये जोश और जुनून के साथ नववर्ष (2025) का स्वागत किया गया जिसमें ओपन माइक व चित्रकला प्रदर्शन के माध्यम से युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया साथ ही वरिष्ठ कलाकारों ने भी अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई।


दीपप्रज्वलन के साथ ही संस्था की अध्यक्ष शोभा सक्सेना ने सभी का स्वागत किया। संस्था की संस्थापिका मीनाक्षी माथुर ने आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस आयोजन का शीर्षक हैंड्स टूगेदर क्यों रखा गया है। वास्तव में ये एक अभियान है जो दिव्यांगता के प्रति वैज्ञानिक व भावनात्मक दृष्टिकोण के प्रति जागरूकता के लिये काम करेगा। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये इस आयोजन में दिव्यांग और गैर दिव्यांग कलाकारों की एक साथ प्रस्तुतियां रखी गईं प्रथक से कोई वर्ग निर्धारित नही किया गया। राजस्थान के पहले दृष्टि-बाधित RAS अधिकारी डॉ आकाशदीप अरोड़ा ने अपने वक्तव्य में कहा कि मानवीय अस्तित्व न तो अंतर्निर्भरता में है न ही स्वतंत्रता में बल्कि परस्पर निर्भरता में है।

उर्वशी चौधरी व ऋषिका सक्सेना ने बहुत ही कुशलता के साथ मंच संचालन किया। ओपन माइक में कुल 45 प्रविष्टियां थीं जिनमें गीत, ग़ज़ल, कविताओं व मिमिक्री के साथ ही नन्हे कदम संस्था के बच्चों द्वारा पर्यावरण पर लघु नाटक दिखाया गया व अरुणा अरोड़ा जी के नेतृत्व में मूक बधिर बच्चों ने मूकाभिनय व चित्रकला प्रदर्शन में भाग लिया। स्माइल संस्था की ओर से बच्चों ने संवेदनशीलता पर स्वरचित कविताएं सुनाई। चित्रकला प्रदर्शन में वरिष्ठ चित्रकार अजय गर्ग, गोपाल सोनी, नीलू कंनवारिया ने उभरती प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाया। मीनाक्षी खींचीं, डॉ स्नेहा भारद्वाज, मेघा शर्मा, प्रिया बजाज, कौशल्या बनकोलिया, अक्षय भटनागर, सुनील लोदवाल, देवांशु शर्मा सहित कुल 18 प्रतिभागियों ने चित्रकला प्रदर्शन में भाग लिया।

आयोजन में कला मंज़र के सदस्यों के साथ सरंक्षण मंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे जिनमें डॉ. अलका राव, पूजा उपाध्याय, प्रतिमा पटनायक, रेणु वशिष्ठ शामिल हैं। जयपुर के विभिन्न NGO से कामिनी जी, रेणु भाटिया, सुजाता वर्मा, प्रतिभा भटनागर, साकार श्रीवास्तव ने भी आयोजन की शोभा बढ़ाई।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                   2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments