जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
सादगी का जो चिराग जलाया,
उसने देश को राह दिखाया।
डॉ. मनमोहन, नाम तुम्हारा,
इतिहास में अमर रहेगा सहारा।
शब्दों में कम, कर्मों में ज्यादा,
ऐसे नेता को कौन न चाहे सादा।
शांति का संदेश, विकास की धारा,
हर दिल में बसता है तुम्हारा नारा।
गहरी सोच और गंभीर विचार,
हर फैसले में दिखा तुम्हारा आधार।
आर्थिक क्रांति के तुम थे सूत्रधार,
देश को दिया स्वर्णिम व्यापार।
न दिखावा, न शोर-शराबा,
सिर्फ सेवा, यही था सपना।
साहस के साथ हर चुनौती स्वीकारा,
भारत को तुमने ऊंचा उतारा।
आलोचनाओं में भी रहा संयम,
हर दर्द सहा, फिर भी न थम।
तुम्हारी सादगी, तुम्हारा समर्पण,
हर भारतीय के लिए है प्रेरण।
डॉ. मनमोहन, तुम हो अद्वितीय,
तुमसे सीखे दुनिया ने नीति।
देश तुम्हें कभी नहीं भूलेगा,
तुम्हारा नाम हर दिल में गूंजेगा।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.