जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य संभाग मुख्यालय उदयपुर खारोल कॉलोनी, फतेहपुरा में आयोजित की गई। जिला प्रभारी नरपत सिंह राव ने बताया कि प्रार्थना सभा के साथ बैठक प्रारंभ हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक राज्य संगठन आयुक्त उदयपुर संभाग प्रदीप मेघवाल रहे, अध्यक्षता शांता वैष्णव जिला ऑर्गेनाइजर उदयपुर ने की।
बैठक के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक राज्य संगठन आयुक्त उदयपुर संभाग प्रदीप मेघवाल के द्वारा सक्रिय ट्रेनिंग काउंसलर सुनील सोनी, कमल यादव,मनीष त्रिवेदी, दीपाली सोलंकी और रोवर जगदीश गमेती, रेंजर कोमल राणावत को स्काउट स्कार्फ के द्वारा सम्मानित किया गया। तत्पश्चात जिला ऑर्गेनाइजर शांता वैष्णव ने जिले की गतिविधियों से अवगत करवाया, आगामी आयोजित होने वाले ट्रेनिंग काउंसलर शिविर, ओपन रोवर लीडर रेंजर लीडर शिविर, ओपन स्काउट एंड गाइड्स ग्रुप के गठन, राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह उदयपुर, रोवर रेंजर मूट मीट, डेजर्ट ट्रैकिंग, संभाग एवं जिले की गतिविधियों को सुदृढ़ रूप से संचालित करने के बारे में बताया।
बैठक में ट्रेनिंग काउंसलर और रोवर रेंजर ट्रेनिंग काउंसलर नरपत सिंह राव, गजेंद्र वैष्णव, सुनील महेश्वरी, मनीष तिवारी, कमल यादव, विशाल रावल, प्रवीण पटेल, जगदीश माली, विक्रम मांड्या, भावना गहलोत, जीनल टॉक, अमृतलाल मीणा, महेश कुमार, दीपक मीणा, महावीर लोढ़ा, कोमल राणावत, सोनू खारोल ,आंचल परमार, दीपाली सोलंकी, जय श्री टांक ने भाग लिया।
धन्यवाद और आभार सीनियर ट्रेनिंग काउंसलर कमल यादव ने ज्ञापित करते हुए राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.