जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) बेदला स्थित अपना घर आश्रम उदयपुर में कुछ दिन पहले हितेंद्र बिलोची (नर्सिंग ऑफिसर) की सूचना पर चित्तौड़गढ़ से मरणासन्न एवं दयनीय स्थिति में रेस्क्यू किए गए चिरंजीलाल (संस्था द्वारा नाम) मूल नाम दौलत राम को अपना घर आश्रम उदयपुर में देखभाल सेवा एवं पुनर्वास हेतु भर्ती किए गए थे।
इनका उपचार नियमित रूप से आश्रम में चलाया गया तथा आश्रम की सेवाओं के प्रभाव से उनका स्वास्थ्य शीघ्र ही ठीक हुआ | आश्रम प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि रेस्क्यू के समय प्रभुजी इस दशा में थे कि उनको आंखों से दिखाई नहीं दे रहा था | जख्मी होने के कारण चल भी नहीं पा रहे थे | आज वह प्रभु जी स्वस्थ होकर अपने परिजनों से मिल पाए ।
प्रभु जी के भाई भगवान लाल के द्वारा बताया गया कि यह ठेला लगाते थे लेकिन एक महीने से यह लापता हो गए, हमने बहुत जगह तलाश किया आखिर में सांवलिया हॉस्पिटल चित्तौड़गढ़ में जाकर पता चला कि इनको अपना घर आश्रम उदयपुर में भर्ती किया गया है।
सूचना प्राप्त होते ही दिनांक 17 नवंबर 2024 को चिरंजीलाल प्रभु जी के छोटे भाई भगवान लाल एवं भाई की पत्नी बरजी बाई इनको लेने उदयपुर आश्रम में आए । अपने भाई की पहले की तस्वीर देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए और आज इनको स्वस्थ देखकर उन्होंने आश्रम का धन्यवाद, आभार प्रकट किया और कहा कि आप बहुत ही बड़ा कार्य कर रहे हैं | मेरे भाई को आपने इतनी अच्छी प्रकार से रखा और स्वस्थ भी किया इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा ।
आश्रम की आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर आश्रम अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, सचिव गोपाल कनेरिया, सेवाभावी अशोक कोठारी एवं आश्रम के समस्त सेवा साथियों द्वारा चिरंजी लाल प्रभु जी को तिलक लगाकर एवं ऊपर्णा पहनाकर बड़े ही प्रसन्नता के साथ उनके परिजनों को उनके बताए पते ग्राम नेटवालगढ़, पांछाली, चित्तौड़गढ़ राजस्थान के लिए सकुशल विदा किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.