सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन एवं राधाकृष्णन शिक्षिका सेना के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर जिला शाखा के सानिध्य में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सामुदायिक केंद्र मानसरोवर मे आयोजित किया। जयपुर जिलाध्यक्ष कैलाश सैन ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश भर के 300 से अधिक शिक्षकों का सम्मान किया गया | साथ ही संस्कृत शिक्षा के 10 शिक्षकों का सम्मान भी किया गया ।
सम्पूर्ण राज्य से 46 जिलों के शिक्षकों को सम्मानित किया | साथ ही जयपुर के प्रत्येक ब्लॉक के 94 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के संरक्षक मेघ सिंह चौहान और अथिति प्रदेशाध्यक्ष विजय सोनी, प्रदेश संयोजिका सुनीता भाटी, सभाध्यक्ष नारायण सिंह पंवार, महामंत्री अमिताभ, जिला सभाध्यक्ष नंदिनी अग्निहोत्री, वंदना शुक्ला रहे।अतिथिओ का सम्मान संगीता, खागेंद्र, कमल, हरिशंकर, सोनिया, अंजू , कमलेश द्वारा किया गया।
शिक्षा व समाज में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने हेतु बहुमुखी प्रतिभा की धनी शिक्षिका व समाज सेविका राखी शुक्ला को सम्मानित किया गया जो की गरीब व जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करती है | रोटी बैंक चलाती है । मीडिया जगत की जानी मानी एंकर, आकाशवाणी की उद्घोषिका है ।
कार्यक्रम में भामाशाह के रूप मे बनवारी शर्मा, सुरेंद्र चौधरी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जयपुर जिलाध्यक्ष कैलाश सैन ने किया। अंत मे जिला संरक्षक हरिशंकर ने धन्यवाद दिया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.