सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की जमादार के पद पर पदोन्नति करवाए जाने की मांग को लेकर नगर परिषद चौमूं के पूर्व पार्षद राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक डॉ. शिखा मील बराला से भेंटकर ज्ञापन सौंपा ।
वर्मा ने ज्ञापन में बताया कि नगर परिषद चौमूं में वर्तमान में लगभग 80-85 सफाई कर्मचारी स्थाई रूप से कार्यरत हैं | जिनमें से मात्र 06 सफाई कर्मचारी अस्थाई रूप से जमादार के पद पर रहते हुए सफाई के कार्य की मानिटरिंग कर रहे हैं | जो बिना किसी योग्यता एवं अनुभव के ही अस्थाई रूप से जमादार बने हुए हैं ।
नगर परिषद चौमूं में वर्तमान में 45 वार्ड हैं जिसका क्षेत्र आस-पास के गांवों से लगता हुआ है | शहर से उनकी दूरी अधिक है । उक्त 45 वार्डो में अस्थाई रूप से कार्यरत उक्त 06 जमादार इन वार्डो में होने वाले सफाई कार्य की नियमित मोनिटरिंग नहीं कर पाते | अस्थाई होने के कारण हमेशा इनमें भय बना रहता है कि न जाने कब उनके हाथ में झाडूं थमाकर उन्हें वापिस सफाई कर्मचारी बना दिया जाये, जिससे उन्हें उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचने का अंदेशा बना रहता है।
साथ ही यह भी उल्लेखनीय है कि उक्त सफाई कर्मचारियों की नियमित पदोन्नति नहीं होने से जमादार के पद पर बिना पदोन्नति के ही सेवानिवृत हो जाते हैं जो इनके हक व अधिकारों के साथ हनन तो है ही बरन् इनका शोषण भी ही रहा है। नगर परिषद चौमूं का विस्तृत क्षेत्र होने के कारण उक्त 06 जमादारों के भरोसे सफाई निरिक्षण का कार्य नियमित नहीं होने के कारण नगर परिषद के वार्डों में गंदगी एवं कचरे के ढेर लगे रहते हैं,जिससे आमजन को भारी परेशानी उठाने के साथा-साथ चौमूं शहर की सौन्दर्यता भी धूमिल होती जा रही है।
वर्मा ने विधायक बराला से उपरोक्त वस्तुस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए चौमूं शहर की सौन्दर्यता को बनाये रखने के मद्देनजर नगर परिषद, चौमूं में कार्यरत उक्त सफाई कर्मचारियों की नियमानुसार विभागीय स्तर पर जमादार के पद पर पदोन्नति कर नगर परिषद क्षेत्र, चौमूं की आबादी एवं क्षेत्र के अनुरूप कम से कम यहां 10 स्थाई जमादार के पद स्वीकृत कराने की मांग की। ताकि सफाई कार्य का नियमित निरिक्षण होने के साथ-साथ चौमूं शहर की सौन्दर्यता बनी रहे। इस अवसर पर रामप्रसाद बींवाल, भानु प्रसाद सैनी आदि उपस्थित रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.