राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा धूमधाम से मनाया लहरिया उत्सव

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी        

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा जयपुर महानगर का प्रथम लहरिया उत्सव परशुराम भवन, विद्याधर नगर जयपुर में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जयपुर सांसद मंजू शर्मा और उद्घाटन कर्ता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित केसरी चंद शर्मा ने पिस्टल दाग कर लहरिया उत्सव का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव और महिला आयोग अध्यक्ष रहीं ममता शर्मा, सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट एवम यौन शौषण रोकथाम अधिनियम कमेटी की सदस्य सीमा जोशी और जयपुर पुलिस मुख्यालय में वित्तीय सलाहकार एवं RAS प्रीति शर्मा विशिष्ठ अतिथियों के रूप में उपस्थित रहीं।

उक्त जानकारी देते हुए उत्सव की आयोजक और प्रदेश महिला अध्यक्ष अरुणा गौड़ ने बताया कि तीन घंटे चले ब्राह्मण महिला लहरिया उत्सव का शुभारंभ जय परशुराम नृत्य नाटिका से 2 छोटी बच्चियों पूर्वी और पलक के नृत्य से हुआ, तो समापन  घूमर नृत्य से हुआ। मध्य में 25 अन्य नृत्यों के माध्यम से महिलाओं ने सावन और लहरिया की सतरंगी छटा बिखेरकर परशुराम भवन को गूंजा दिया।

कार्यक्रम के आखिर में जयपुर के 70 वार्डों से आई वार्ड अध्यक्षों और उनकी कार्यकारिणी और नृत्य करने वाली महिलाओं को गिफ्ट्स और मेडल्स देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहयोगी महिलाएं क्रमशः संतोष शर्मा, डॉ.प्रतीक्षा शर्मा, कमलेश शर्मा, गुड्डी शर्मा, संतोष मिश्रा, निर्मला शर्मा आदि को सम्मानित किया गया।

इस अवसर महिलाएं स्व निर्मित वस्तुओं आदि की स्टाल भी लगाई गयी । शाम को सभी उपस्थित महिलाओं को भोजन प्रसादी देकर विदा किया गया। नगर अध्यक्ष स्वप्ना शर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments