भवन मालिक को राहत : आख़िरकार कमेटी ने बहुमंजिला भवन को किया असुरक्षित घोषित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी        

श्रीगंगानगर (संस्कार सृजन) जिला कलक्टर के निर्देश में बनी जांच कमेटी ने आखिरकार स्वामी दयानंद मार्ग के पास तीन मंजिला भवन को असुरक्षित घोषित करते हुए इस भवन के बाहर असुरक्षित भवन की चेतावनी वाली सूचना चस्पा की है। 

सोमवार 15 जुलाई को जांच कमेटी ने भवन के ग्राउंड फ्लोर पर संचालित तीन दुकानों को बंद कराया। कलक्टर के निर्देश पर कमेटी में उपखंड अधिकारी जीतू कुल्लहरी, नगर गोदारा, जेईएन चंदनदीप सिंह, यूआईटी के सहायक नगर नियोजक दीपक और सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यवाहक एक्सट्रीएन रमेश मुषार को शामित किया गया था। कमेटी ने 4 जुलाई को मौके पर जाकर जांच की थी। 

1950 में बनी थी तीन मंजिला बिल्डिंग :-

भवन मालिक सिंगल ने बताया कि वर्ष 1946 में उसके परिवारिक सदस्यों ने यह भूखंड तत्कालीन महाराजा सर्दूल सिंह से खरीद किया था और यह बहुमंजिला भवन 1950 में बनकर तैयार हो गया था। शहर में पहली बार इतनी ऊंची बिल्डिंग बनाई गयी थी । भवन के बेसमेंट को गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। ग्राउंड फ्लोर में दुकानें तथा ऊपरी की मंजिलों में रिहायश थी। पुरानी बिल्डिंग होने के कारण यह जर्जर हो गई। बरसाती पानी की वजह से पूरी बिल्डिंग के गिरने का खतरा हो गया था लेकिन नगर परिषद प्रशासन ने भवन को तोड़ने की अनुमति नहीं दी।

भवन की मरम्मत के लिए मालिक ने लगाए आठ साल से चक्कर :-

दरअसल भवन मालिक और दुकानों के किरायेदारों में विवाद हो गया था। यह मामला कोर्ट तक पहुंचा। भवन मालिक का तर्क था कि इन दुकानों के ऊपर की मंजिल में वह परिवार के साथ रहता था तब आए दिन छत से ईटें गिरती रहती थी। ऐसे में हाउसिंग बोर्ड में रहने लगा। भवन की मरम्मत के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगने के लिए आवेदन किया। करीब आठ साल लगातार पत्र व्यवहार और व्यक्तिगत रूप से फरियाद करता रहा। 

कलेक्टर ने बनायी कमेटी :-

अब कलक्टर ने इस मामले में कदम उठाते हुए जांच कमेटी गठित की। एसडीएम की अगुवाई में यह कमेटी जब मौके पर पहुंची तो एक ईंट नीचे आकर गिरी थी । कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को भवन को असुरक्षित घोषित कर दिया गया।

वहीं भवन मालिक पवन सिंघल ने बताया की एसडीएम की अगुवाई में यह कमेटी जब मौके पर पहुंची तो मैं द्वितीय तल के फर्श पर पैर रखते ही 12 फीट की ऊंचाई से प्रथम तल पर आकर गिर पड़ा और गिरने से प्रथम तल का फर्श भी अगर टूट जाता तो सीधा भूतल पर आकर पड़ता | सभी छत लकड़ी के बाले की हैं जो दीमक से क्षतिग्रस्त हैं |  

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments