गायत्री प्रज्ञा पीठ संस्थान चौमूं के सानिध्य में 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ संपन्न

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी        

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के राधाबाग कॉलोनी में स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ संस्थान चौमूं पर चैत्र नवरात्रि की पूर्णाहुति 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ संपन्न की गई। कार्यक्रम की शुरुवात प्रज्ञा गीत के माध्यम से की गई। साधकगणों ने 9 दिवसीय लघु अनुष्ठान का संकल्प पूरा किया जिस हेतु उन्होंने अपनी दशांश आहुतियां प्रदान की। 

गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन गजेंद्र सिंह बीजावत, रामधन टांक एवम सावरमल अग्रवाल द्वारा गायत्री परिवार का दुपट्टा पहनाकर थानाथिकारी प्रदीप शर्मा एवम धर्मपत्नी का सम्मान किया गया। देवीलाल मेमोरियल आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ विमल कुमावत एवम पत्नी डॉ.सुनीता कुमावत एवं किरण शर्मा उपसभापति नगर परिषद चौमूं का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। 

गायत्री परिवार ट्रस्ट चौमूं के सचिव राजकुमार शर्मा ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव की आत्मा उनके साहित्य में बसती है जिन्होंने अपने जीवन सम्पूर्ण विचार और अनुभव और प्रयोगों को 3200 पुस्तकों के साहित्य में लिख दिया। आज मानव को जिस सद्ज्ञान की आवश्यकता है वो गुरुदेव के साहित्य में उपलब्ध है जिसका प्रचार प्रसार करना अति आवश्यक है। जिस हेतु प्रज्ञा पीठ में साहित्य पुस्तकालय भवन का निर्माण किया जाएगा और उसके प्रचार प्रसार के लिए एक इलेक्ट्रिक वाहन की व्यवस्था की जाएगी।

इस अवसर पर SHO प्रदीप शर्मा, दिनेश खेमावाला, डॉ विमल कुमावत एवम विनेश अग्रवाल ने अपना सहयोग प्रदान किया। साथ ही 80 धामों (बर्तन) की व्यवस्था सालिगराम अग्रवाल द्वारा की गई। गायत्री परिवार ट्रस्ट के अध्यक्ष विनेश कुमार अग्रवाल ने सभी भामाशाओ का हृदय से अभिवादन और धन्यवाद ज्ञापित किया। 

ट्रस्ट उपाध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र सिंह बीजावत ने बताया कि मिशन की योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा । आज के समय में मानव राह से भटक गया जिस हेतु उसे सदगुरु पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के साहित्य से परिचय करवाना आवश्यक है। कार्यक्रम के पश्चात कन्या भोज का आयोजन किया जिसकी शुरुवात 24 कन्याओं के साथ हुई । लगभग 100 कन्याओं को भोज कराया गया। 

कार्यक्रम के दौरान मदनलाल विजय, श्री रामबाबू सैन, अभिषेक पालीवाल, भवानी सिंह, महेंद्र कुमार विजय, मनोहरलाल गुप्ता, नरेश अग्रवाल, श्रीराम बटवाल, अमित अग्रवाल, मालचंद बुनकर, मदनमोहन शर्मा, पवन कुमार माहेश्वरी, सोहन लाल कुमावत, नितेश कानूनगो, हेमराज कुमावत, समीर खरे, राजकुमारी वर्मा, संगीता गुप्ता, सुनीता विजय, परिव्राजक दयाराम राजपाल, रमेश राजपाल आदि परिजन उपस्थित रहे।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments