जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) फतेहपुर श्री चमत्कार बालाजी धाम नवलगढ़ पुलिया के पास होने वाली श्रीमद् भागवत कथा का जयपुर श्री दक्षिण मुखी बालाजी महाराज को निमंत्रण दिया ।
विधायक और महंत बालमुकुंद आचार्य को अयोध्या यात्रा से आए संत ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज, भक्त राकेश महाराज द्वारा भगवान रामलला का पूजित दुपट्टा औढाकर मंदिर मूर्ति श्री बालाजी महाराज को फतेहपुर श्री चमत्कार बालाजी धाम में 9 अप्रैल से होने वाली भागवत कथा में आमंत्रित किया।
श्रीमद् भागवत कथा में राजस्थान के कई प्रमुख संतों का सम्मान किया जाएगा | इसी कड़ी में बालमुकुंद आचार्य महाराज को निमंत्रण पत्र भेट किया गया। श्रीमद् भागवत कथा में 5100 कलश लेकर भगवा वस्त्र में माता-बहने नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ बाबा मंदिर से कलश यात्रा लेकर श्री चमत्कार बालाजी धाम पहुंचेंगी। जहां वृंदावन से पधारे कृष्ण चंद्र महाराज भागवत कथा का रसपान कराएंगे।
संत योगी नरहरि नाथ महाराज ,योगी शांतिनाथ महाराज, संत दिनेश गिरी महाराज, सांगलिया धूनी पीठाधीश्वर ओम दास महाराज, संत ओमनाथ महाराज बऊ धाम, योगी चेतन नाथ महाराज मुकुंदगढ़ सहित अनेक संतों का सम्मान भागवत कथा में किया जाएगा।
ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज ने बताया कि बालमुकुंद आचार्य महाराज ने सनातन धर्म को बचाने का संकल्प लिया हुआ है । प्रतिदिन सनातन के प्रति समर्पित होकर मंदिरों एवं गौशालाओं की सुरक्षा हेतु कदम उठाते हैं | श्रीमद् भागवत कथा में आने का आश्वासन दिया । इस दौरान अरुण सोनी ,सुभाष सोनी, अजय सोनी, विकास सैनी ,मुन्ना आदि लोग भी मौजूद रहे।