जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) कोयले की वजह से बढ़ते हुए प्रदूषण और वातावरण के नुकसान को देखते हुए सरकार ने बायोमास से बायोकोल बनाने के विचार को विस्तार देने का प्रयास किया है | इसी योजना के अंतर्गत राजस्थान की सभी तहसीलों में बायोमास से बायोकोल बनाने के प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है |
बायोमास में मुख्यतया नैपियर घास को इस हेतु प्रयोग में लिया जाएगा | नैपियर से बनने वाला कोयला कम धुआं और कम राख देने वाला होता है साथ ही इसकी कैलोरीफिक वैल्यू ज्यादा होने की वजह से अधिक ताप भी मिलता है | इसके तहत तहसील के किसानों को जोड़कर एक एफपीओ का निर्माण किया जा रहा है एवं सभी किसानों को नैपियर घास लगाने की प्रेरणा दी जा रही है |
राजस्थान सरकार ने भी नैपियर उगाने पर हर पंचायत में सब्सिडी देने की घोषणा की है | इस कार्य में संलग्न मीरा क्लीनफ्यूल्स लिमिटेड के द्वारा 11 तहसीलों का संयुक्त शिलान्यास कार्यक्रम 5 मार्च को राजोरिया कृषि फार्म केकड़ी में आयोजित किया जा रहा है | इसमें कंपनी के डायरेक्टर डॉक्टर लवेश जाधव एवं प्रभारी एन जी विजयवर्गीय शामिल होंगे | लीलन बायोफार्मिंग प्रोड्यूसर कं. लि. के डायरेक्टर देवन्ता चौधरी ने बताया कि यह बायोकोल प्लांट जल्दी ही कार्य करना शुरू कर देंगे और कच्चे माल की उपलब्धता के अनुसार तहसील में और भी बायोकोल प्लांट लगाए जाएंगे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-





