जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) गुलाबी नगर जयपुर स्थित होटल वी वन प्राइड में गोल्ड इवेंट के तत्वावधान में राजस्थान कल्चरल फैशन शो का भव्य आयोजन हुआ | राजस्थान कल्चरल फैशन शो का खिताब निकिता राठौड़ ने जीता जबकि अन्नू पंचाल फर्स्ट रनर अप रही व हीना शर्मा सेकंड रनर अप,कोमल शेखावत थर्ड रनर अप रही |
इस अवसर पर अन्य टाइटल में बेस्ट वाक अनुसीका मेडतवाल, बेस्ट एटीट्यूड तमन्ना शेखावत, बेस्ट ऑय कांटेक्ट खुशी मीणा, बेस्ट कॉन्फिडेंस सेजल शेखावत, बेस्ट फोटोजेनिक मनस्वी गोस्वामी, बेस्ट इमर्जिंग मॉडल अनीता नेहरा, बेस्ट पर्सनैलिटी निधि शर्मा, बेस्ट स्माइल ईशा अधिकारी रही |
कार्यक्रम में चार चांद निवारा अकादमी के छात्रों द्वारा बनाई गई ड्रेस और पी एश लॉन्च सलून के मेकअप से लगे | कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर दीपिका पारगी रही जबकि फिल्म मेकर और वरिष्ठ पत्रकार महावीर सोनी ब्रांड आइकन रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-






