जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उत्तराखंड (संस्कार सृजन) संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती के उपलक्ष पर अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली और इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन कवि गोष्ठी तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ऑनलाइन कवि गोष्ठी की अध्यक्षता अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली के अध्यक्ष शौक़ीन आर्य और इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच के अध्यक्ष एडवोकेट लोकेंद्र जोशी ने की। हाईकोर्ट के अधिवक्ता श्रीमान एडवोकेट जयवर्धन कांडपाल इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे ।
कार्यक्रम में कवि गोष्ठी के संयोजक बेलीराम कंसवाल ने संत रविदास जी का ध्येय गीत प्रस्तुत किया और तत्पश्चात सभी अतिथियों एवं कवियों का विधिवत स्वागत अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि जयवर्धन कांडपाल ने संत रविदास जी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कवि गोष्ठी को सफल आयोजन बताते हुए सभी कवियों की प्रशंसा की।
एडवोकेट लोकेंद्र जोशी और शौक़ीन आर्य ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी कवियों की रचनाओं की प्रशंसा करते हुए हर कवि की कविता पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करके विभिन्न भाषाओं के साहित्यकारों को मंच उपलब्ध करवाया जाएगा । नव लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए विषय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस कवि गोष्ठी में जिन कवियों ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की उनमें बाल साहित्य कवि प्रतुल वशिष्ठ , वरिष्ठ साहित्यकार सुरेश स्नेही, साहित्य सेवी अनीता जोशी, युवा कवि मनोज रमोला शामिल रहे । ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
अंबेडकर जन विकास समिति घनसाली के सचिव बोबी श्रीयाल ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच के संयोजक बेलीराम कंसवाल ने सभी सम्मानित अतिथियों एवं कवियों को धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।
इन लोगों की रही मौजूदगी :-
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जयवर्धन कांडपाल (अधिवक्ता हाईकोर्ट), मुख्यवक्ता आर बी सिंह (अध्य्क्ष जन जागृति नशा मुक्ति समिति) और महावीर श्रीयाल (मंडलीय संगठन सचिव एससी एसटी शिक्षक संगठन गढ़वाल), अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में कृष्णानंद नौटियाल (पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग), गुरुमंणी नौटियाल (संयोजक ब्रांच साहित्य संस्था ऋषिकेश), प्रतुल वशिष्ठ (बाल साहित्यकार वंडर रूम न्यू दिल्ली), सुरेश स्नेही (पुलिस विभाग), अनीता जोशी (अध्यक्ष हिन्दी साहित्य भारती नरेंद्र नगर), विनोद शाह (राष्ट्रीय अंबेडकर फेलोसिप अवॉर्ड से सम्मानित, सामाजिक कार्यकर्ता), अनूप पाठक (मंडलीय अध्यक्ष एससी-एसटी शिक्षक संगठन गढ़वाल), केसर सिंह रावत (अध्यक्ष उत्तराखंड जन विकास परिषद), सुरेंद्र लाल आर्य (मंडलीय अध्यक्ष भारतीय दलित साहित्य अकादमी गढ़वाल), राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लोकेन्द्र रावत , राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महावीर धनियाल, अशोक पाल सिंह (वरिष्ठ साहित्यकार, रुड़की हरिद्वार), शिक्षक विपिन चंद्र भट्ट, अश्विन मैठाणी(संस्कृत महाविधालय सेंदुल), प्रकाश चन्द्र बिजलवांण (प्रधानचार्य सरस्वती शिशु मंदिर पिलखी) सहित गणमान्य बुद्धिजीवियों के साथ इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच के अध्यक्ष लोकेंद्र जोशी के साथ मंच के सभी पदाधिकारी गण और अंबेडकर जन विकास समिति के अध्यक्ष शौकीन आर्य के साथ समिति के सभी पदाधिकारीगण आदि कई उत्तराखंड की कई सामाजिक कार्यकर्ता, चिंतक एवम प्रबुद्ध शिक्षाविदों , राजनेताओं, सामाजिक सरोकारों से जुड़े शख्सियतों ने भाग लिया और विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्राएं मौजूद रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-