छात्रावास की भूमि पूजन का लिया निर्णय

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लक्ष्मणगढ़ (संस्कार सृजन) महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया की अध्यक्षता व उधोगपति भामाशाह समाजसेवी अनिल कुमार बागड़ी के मुख्य आतिथ्य में सैनी भवन में शनिवार को  आयोजित मीटिंग में फुले छात्रावास निर्माण को लेकर जल्द ही भूमि पूजन कराने का निर्णय लिया।  

मीटिंग में अब तक की गतिविधियों, आगे की रुपरेखा, सामाजिक, आर्थिक मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा की गईतथा जयपुर में आयोजित समाज के महाकुंभ में भागीदारी निभाकर सफल बनाने का निर्णय लिया।  मीटिंग में छात्रावास के लिए बेशकीमती जमीन निःशुल्क देने वाले भामाशाह विनोद गौड, दीपचंद कटारिया, संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल, फाइनेंस कंसल्टेंट झाबरमल सिंगोदया, दिल्ली प्रवासी मावलियो की ढाणी निवासी महावीर प्रसाद चुनवाल, अजमेर प्रवासी किशोर चुनवाल, आसाम प्रवासी अनिल मिटावा, धाभाईयो की ढाणी निवासी मनोज गौड़,नथमल चुनवाल मावलियो की ढाणी, बुद्धिप्रकाश अलखपुरा, रामस्वरूप पीटीआई, जगदीश भभैवा, राकेश टांक, शिवप्रकाश राकसिया, मनीष गौड़, बाबूलाल गौड़,संजय सतरावला, मुकेश टांक, भागीरथ गौड़ राजेन्द्र बबेरवाल, प्रमोद गौड़, देवाराम सुईवाल, महावीर जाजम सहित समिति के पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे। समिति के संयोजक बबेरवाल ने बताया कि छात्रावास की भूमि का नामांतरण ट्रस्ट के नाम हो गया तथा पैन कार्ड भी ट्रस्ट के नाम जारी हो गया जबकि बैंक खाता पहले ट्रस्ट के नाम खुल चुका है। समिति के अध्यक्ष सिंगोदया ने बताया कि भूमि पूजन की कार्यवाही शीघ्रता से किये जाने का निर्णय लिया गया है जैसे अतिशीघ्र ही मूर्त रुप दिया जायेगा।

रिपोर्टर:बाबूलाल सैनी 

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments