आकाश कान्वेंट स्कूल में आयोजित हुआ बोर्ड परीक्षा के टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के सामोद रोड स्थित आकाश कॉन्वेंट स्कूल ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा कक्षा 5,8,10,12 वर्ष 2023 में सराहनीय परिणाम दिया। मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत समिति गोविंदगढ़ सीबीईओ राम सिंह मीना, निदेशक मामराज चौधरी, प्रिंसिपल संगीता कुमारी और सह निदेशक अर्जुन सिंह  ने बताया कि संस्था का प्रत्येक विद्यार्थी अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सम्मानित होना चाहिए। अतः परिणाम आने की तारीख के साथ ही विद्यार्थियों के घर जाकर सम्मानित किया और आज स्कूल में भी सभी परीक्षार्थियों को सम्मानित किया गया। 

सीबीईओ मीणा ने कहा कि आकाश स्कूल द्वारा दिया गया परिणाम सराहनीय है ,जिसके लिए संस्था प्रधान मामराज चौधरी द्वारा संस्था में अध्ययन, अध्यापन, खेल प्रतियोगिता, अनुशासन इन सभी कार्यों पर विशेष ध्यान दिया। साथ ही  वर्तमान समय के विद्यार्थियों को हिदायत देते हुए कहा कि मोबाइल फोन से दूर रहे, यातायात के नियमों का पालन किया जाए, माता पिता अपने बालकों के सपने पूरे करने के लिए उन पर किसी प्रकार का दबाव न बनाएं।


वरिष्ठ अध्यापक सुधांशु जांगिड़, चन्द्र शेखर शर्मा, राहुल जांगिड़, अशोक कुमावत, राजेन्द्र जाट, सीतू, दीपक मीणा, ऐश्वर्या शर्मा, जितेंद्र सिंह, सचिन चौधरी, विपिन शर्मा, जगदीश यादव, हरिनारायण जाट, पंकज मिश्रा, धारा सिंह जाट, सीमा सैनी, अर्चना सांवरिया, हेमलता सोनी, निशा सैनी, मधुबाला जांगिड़, प्रियंका जांगिड़, पूजा शर्मा, वंदना शर्मा, अनीता शर्मा, संगीता माहेश्वरी, शकुंतला सैनी, विद्या पारीक, संतोष मीणा, निशा, विमल चौधरी का उत्कृष्ट परिणाम देने पर सम्मान किया गया | 

स्कूल ने हर वर्ष परीक्षा परिणाम में सुधार करते हुए इस बार भी चौमूं परिक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया। 12वीं कला संकाय में चाहत अग्रवाल पुत्री सुरेश कुमार मित्तल ने 95%, सेजल सैनी पुत्री कैलाश चंद सैनी  ने 91%, विजेता मीणा पुत्री बनवारी लाल मीणा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कक्षा दस में राशिका सैनी पुत्री जितेंद्र कुमार सैनी व रोबिन यादव पुत्र गोपाल लाल यादव ने 97 प्रतिशत से प्रथम स्थान प्राप्त किया। अलीशा मंसूरी पुत्री मोइनुद्दीन खान ने 94  प्रतिशत से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इशिका शर्मा पुत्री सुनील कुमार शर्मा  ने 93 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया, इसके साथ ही प्रणव सैनी पुत्र विशन सैनी ने 91 प्रतिशत, भावेश शर्मा पुत्र अंजनी कुमार शर्मा ने 91 प्रतिशत, मुस्कान जाट पुत्री मालीराम जाट ने 91 प्रतिशत, किरण चौधरी पुत्री रामनारायण जाट ने 91 प्रतिशत, मोहित चौधरी पुत्र महावीर प्रसाद चौधरी ने 91 प्रतिशत, अंजली चौधरी पुत्री महेंद्र सिंह चौधरी ने 90 प्रतिशत, सौम्य सैनी पुत्र मुकेश कुमार सैनी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अभिषेक यादव, अक्षरा बागड़ी, हेमंत जांगिड़, तनुश्री मीणा, एलिस सैनी, आर्यन सैनी, निशा यादव, दिव्या मीणा, इशिका सैनी, नेहा सेपट आर्यन सैनी, युवराज सिंह नाथावत, गौरव सैनी, नमिता घोसलया, रानू शर्मा, आदित्य कुमावत इन सभी ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 

कक्षा 8 में प्रतीक्षा शर्मा पुत्री भारत मोहन, नीरज सैनी पुत्र वीरेंद्र कुमार सैनी, भव्या यादव पुत्र राजकुमार, रोहित कुमार चौधरी पुत्र माली राम जाट , मोहित सैनी पुत्र राजेश कुमार सैनी, नमन चौधरी पुत्र राजीव चौधरी ने A ग्रेड प्राप्त किया।


कक्षा पाँचवी में तरूणा सैनी, वैभव दादर वाल, अभिनव घोसला, आदित्य यादव, जानवी लखेरा, जतिन जांगिड़, खुशबू मीणा, मोहम्मद सारिक, साक्षी यादव,  सीरत ताकर, शिवम बी मानावत, शिवम चौधरी, तनिष्का राज चौधरी, आर्यन मीणा, आर्यन सैनी, दक्ष खटारिया, धीरज शर्मा, लक्ष्य सैनी,  मन्नत सैनी, मोहित चौधरी, मोहित तँवर, निकिता यादव, निशांत कुमार सैनी, परी सोनी, वंशिका पबरी, विक्रम सिंह ओड, युवराज चौधरी और शगुन सैनी ने A ग्रेड प्राप्त किया।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments