विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में सीकर से पवन जोशी की मज़बूत दावेदारी की चर्चा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लक्ष्मणगढ़ / सीकर (संस्कार सृजन) चिकित्सा शिक्षा जगत में अपनी अमिट छाप रखने वाले पवन जोशी ने सियासी मैदान पर उतर कर उम्दा पारी खेलने पर आमदा है । विधानसभा क्षेत्र सीकर में जोशी पिछले काफी समय से संघ व संगठन की गतिविधियों में हर समय सक्रिय रहते हुए अपनी अहम् व महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं यही कारण है कि जोशी को सीकर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मजबूत दावेदारों में माना जा रहा है ।

अपनी व्यवहार कुशलता के चलते जोशी सीकर में लोकप्रियता की पायदान में मुख्य किरदार माने जा रहे हैं। करीब डेढ़ दशक से चिकित्सा शिक्षा के माध्यम से हजारों युवाओं का भविष्य संवार कर सैकड़ों लोगों को रोजगार मुहैया करा चुके जोशी की कार्यकुशलता व लोकप्रियता का आंकलन पिछले दिनों विधानसभा क्षेत्र हुए अलग अलग सर्वे से भी लगाया जा सकता है। सर्वे में जोशी की दावेदारी सीकर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में प्रमुख रूप से उभर कर सामने आई।

 शेखावाटी क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा का अलख जगाकर हजारों विधार्थियों के कैरियर निर्माण में अहम् भूमिका निभाने वाले जोशी ने  सैकड़ों लोगों को रोजगार भी दे रहे है। भाजपा संगठन,संघ व विश्व हिन्दू परिषद के साथ आत्मीय संबंधो के चलते तथा संगठन की गतिविधियों में सक्रियता के साथ भागीदारी निभाने के चलते जोशी की सीकर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मजबूत व सशक्त दावेदारी के चर्चें जोरो पर है। हालांकि चुनाव में टिकट किसे मिलेगा यह पार्टी का अपना मामला है लेकिन क्षेत्र की जनता के बीच जोशी का सियासी ग्राफ लगातार बढजा जा रहा है।

विधानसभा क्षेत्र सीकर में भाजपा हाईकमान एक बार फिर कमल खिलाने की भरसक चेष्टा में है इसके लिए मजबूत व नया चेहरा कांग्रेस प्रत्याशी के समक्ष उतारने के लिए मजबूत व सशक्त दावेदार की तलाश की जा रही है तथा कई मर्तबा सर्वे भी करवाएं जा चुके हैं वर्तमान में सीकर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दिग्गज नेता व विधायक राजेंद्र पारीक के मुकाबले जिताऊं उम्मीदवार की पड़ताल सर्वे के जरिए की जा रही है साथ ही संघ भी अपने स्तर पर गुप्त रूप से अपनी रणनीति बनाकर सीकर विधानसभा क्षेत्र को एक बार फिर से फतह करने की योजना बना रहा है। हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को विधानसभा चुनाव में मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है । वहीं फतेहपुर के पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया के सुपुत्र प्रतीक महरिया के जननायक जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के चलते क्षेत्र के राजनैतिक समीकरण गड़बड़ाने के भी कयास लगाए जा रहे हैं।

रिपोर्टर:बाबूलाल सैनी 

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments