सेवानी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज का 24 घंटे चलने वाला मेगा इवेंट 11 जून को

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) सेवानी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज का 24 घंटे चलने वाला मेगा इवेंट आगामी 11 जून को राजधानी जयपुर के सीकर रोड, बड पीपली, सनसिटी स्थित कार्यालय में आयोजित होगा |

सेवानी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सेवानी एवं दिशा क्लासेस की डायरेक्टर दिशा सेवानी ने भविष्य में होने वाले अपने 24 घंटे सेवाएं देने वाले व्यवसाय से संबंधित सेगमेंट्स के बारे में बताया कि हमारी कंपनी द्वारा ग्राहकों को 24 घन्टे सेवाएँ दी जाएगी जिसमे मेडिकल, एफएमजीसी, रियल स्टेट, फाइनेंस, ग्रोसरी, इवेंट, एजुकेशन सहित सभी सेवाएँ प्रदान की जाएगी वो भी एक एप्लीकेशन से | इसी को लेकर आगामी 11 जून को 24 घंटे मेगा इवेंट चलेगा। 

ब्रह्माकुमारीज राजयोग मेडिटेशन एवं श्री साईं राम टेऊ राम अमरापुर दरबार के संतो द्वारा इवेंट का शुभारंभ होगा | सर्वप्रथम अमृत वेला मेडिटेशन योगा एक्सरसाइज का कार्यक्रम होगा। इसके बाद मैराथन, साइक्लिंग, आउटडोर गेम्स क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी अन्य प्रतियोगिताएं की जाएंगी | विजेताओं को सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनी द्वारा उपहार दिए जाएंगे। 

इसके बाद छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्गों से संबंधित कार्यक्रम होंगे | बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा | आपके घर खर्चे में अच्छी सुविधाओं के साथ आपका कीमती समय एवं आपकी अपनी मेहनत से महाबचत करवाने के लिए सेवानी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज से जुड़ने का अवसर मिलेगा। इसमें बहुत से व्यापारियों का स्नेह मिलन होगा जिसमें सेवानी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज द्वारा सभी व्यापारियों को कंपनी द्वारा अधिकतम मुनाफा दिलाया जाएगा। 

दोपहर में बच्चों का जनरल नॉलेज क्विज, डांस, सिंगिंग ,एक्टिंग ,कॉमेडी को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। सभी विजेता बच्चों को जजेस के रिजल्ट से दिशा क्लासेज की ओर से उपहार मिलेंगे।                  

शाम को राजस्थानी एवं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम के अंतर्गत चौपाल, नृत्य नाटिका ,डांस, डांडिया,कॉमेडी शो, घूमर, रैंप शो सहित एनी गतिविधियां प्रदर्शित करने का शुभ अवसर मिलेगा। सभी विजेताओं को सेवानी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज द्वारा उपहार दिया जायेगा ।              

रात में धार्मिक कार्यों के अंतर्गत अच्छा श्याम दरबार की झांकियां सजाई जाएगी तथा प्रसिद्ध गायक कलाकारों एवं  नृत्य मंडली द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे | गौरतलब है कि सुविधाओं को देखते हुए कार्यक्रम में एंट्री पास लाना अनिवार्य होगा ।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments