माली महासंगम में लाखों समाज बंधुओं ने दिखाई ताकत,12 प्रतिशत आरक्षण की रखी मांग

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में माली समाज द्वारा आज "माली महासंगम" कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई | कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश से ही नहीं अपितु दिल्ली, यूपी, एमपी, गुजरात, हरियाणा, पंजाब आदि अन्य राज्यों से भी माली समाज के लोग महासंगम में पधारे | सुबह से ही समाज बंधु बसों और निजी वाहनों से ढोल नगाड़े बजाते हुए, नाचते गाते महासंगम स्थल पर पहुंचे |

महासंगम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, विधायक शोभारानी कुशवाह, पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी , चौमूं नगर पालिका चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी, शिल्पी सैनी, मोती बाबा सांखला सहित समाज के कई दिग्गज मंच पर मौजूद रहे |


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और आरसी अध्यक्ष वैभव गहलोत ने समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लोगों का जिस तरीके से समर्थन मिल रहा है, निश्चित तौर पर फिर से कांग्रेस की सरकार राजस्थान में रिपीट होने जा रही है | 

वैभव गहलोत के साथ सेल्फी लेने का दिखा क्रेज़ :-

संबोधन के बाद वैभव गहलोत सभा में मौजूद समाज बंधुओं से स्वयं जाकर मिले | युवाओं से हाथ मिलाया और हालचाल पूछे | इस दौरान लोगों में वैभव गहलोत के साथ सेल्फी लेने की हौड मच गयी |

कार्यक्रम संयोजक राम सिंह सैनी ने महासंगम में पधारे सभी समाज बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और विशेष रूप से भामाशाहों का दिल से आभार जताया |

माली समाज के सिंगर्स ने झूमने पर किया मजबूर :-

महासंगम के दौरान सिंगर संदीप सैनी और मनीषा सैनी ने हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी, देशभक्ति गानों पर प्रस्तुतियां देकर समाज बंधुओं की जमकर तालियाँ बटोरी | समाजबन्धु भी गानों पर झूमते नज़र आए |

अशोक गहलोत समर्थकों ने की नारेबाजी :-

कार्यक्रम के दौरान अशोक गहलोत के समर्थक लगातार नारेबाजी करते रहे और भारी संख्या में चौथी बार गहलोत सरकार की तख्तियां लेकर मौजूद रहे | सभा में सीएम अशोक गहलोत का सन्देश भी पढकर सुनाया गया |

इस दौरान गुलाब चंद सैनी इंदौरा, शंकर लाल सैनी शाहपुरा ,एडवोकेट धीरेंद्र सैनी, एडवोकेट मनोज अजमेरा, छुट्टन लाल सैनी, भूपेंद्र सैनी, सीएल सैनी, गोपाल गहलोत, ज्ञानचंद सैनी, रोशन सैनी, अमित सैनी, सागर मावर, रामकिशोर सैनी, महेश सैनी, लालचंद सैनी, रूप सिंह सैनी महुआ , दुर्गा लाल माली, महेंद्र गहलोत जैतारण, बजरंग पंवार, मुन्ना लाल सैनी, राजेश सैनी, श्याम माली भकरी, भगवान सहाय सैनी, पप्पू राजोरिया,राजेंद्र सैनी एमडी,गुड्डू जगदीश सैनी,गजानन्द सैनी, संजय सैनी सहित लाखों की संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे | महासंगम की व्यवस्थाओं को लेकर समाजबंधु तारीफ करते नज़र आए | मंच का सञ्चालन एंकर अमित सैनी ने किया |

माली महासंगम के जरिए रखी 11 सूत्रीय मांगे :-

1. महात्मा ज्योतिराव फुले और सावित्री बाई फुले को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।

2. नए संसद भवन में पहले की तरह महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति स्थापित की जाए।

3. सावित्री बाई फुले द्वारा महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए किए कार्यों को देखते हुए 5 सितंबर शिक्षक दिवस को माता सावित्री बाई फुले के नाम से शिक्षक दिवस मनाया जाए।

4. सैनी, माली, कुशवाहा, शाक्य, मौर्य, मौर्या, सुमन, वनमाली, भोई माली समाज को उनके अति आर्थिक, सामाजिक पिछड़ेपन के आधार पर 12 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।

5. राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियां माली समाज को विधानसभा चुनाव में प्रत्येक जिले में कम से कम 1 टिकट और लोकसभा चुनाव में प्रदेश की किसी भी एक लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनाए।

6. महात्मा ज्योतिबा फुले बोर्ड की तरह कुशवाहा समाज लवकुश बोर्ड का गठन किया जाए।

7. देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में महात्मा ज्योतिबा फुले दंपती के नाम से शोधपीठ का गठन किया जाए।

8. जातिगत जनगणना 2011 के आकड़े जारी कर जनसंख्या अनुपात में अति पिछड़ा वर्ग समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जाए।

9. संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज के नाम से उनके जन्म स्थल अमरपुरा नागौर को पेनोरमा और धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जाए।

10. केन्द्र सरकार की ओर से बनाए गए रोहिणी कमीशन की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।

11. सामाजिक और राजनीतिक आंदोलनों में दर्ज मुकदमे जो समाज के लोगों पर गैर कानूनी रूप से दर्ज किए गए हैं उन्हें वापस लिया जाए।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments