गायत्री जयंती पर हुआ पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) आज गायत्री प्रज्ञा पीठ संस्थान चौमूं पर गायत्री जयंती , गंगा दशहरा एवं पंडित श्रीराम शर्मा के महाप्रयाण के उपलक्ष में पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रज्ञा गीत के माध्यम से किया गया और सभी श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक आहुतियां समर्पित की। सभी ने गुरुदेव के विचारों पर चलने का संकल्प लिया।


 
गायत्री परिवार ट्रस्ट के सचिव राजकुमार शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से गुरुदेव ने 24 वर्ष तक अस्वाद भोजन के साथ गायत्री मंत्र का जप एवं तप किया और उस आध्यात्मिक ऊर्जा को जन जन तक पंहुचाया। ठीक उसी प्रकार प्रत्येक परिजन को सनातन धर्म के प्रचार - प्रसार के लिए गुरुदेव के विचारों को जन - जन तक पहुंचाने का कार्य करते रहना चाहिए। भारतीय वेशभूषा से ओतप्रोत बालक ईशान शर्मा का भी दुपट्टा ओढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया। 

उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिजावत  ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के लिए प्रतिवर्ष गेंहू भेजा जाता है,जिसका संग्रहण जारी है। कार्यक्रम के पश्चात राधा राजपाल का सभी परिजनों की ओर से पुष्पवर्षा के साथ जन्मदिवस मनाया गया तथा सभी आशीर्वचन किया गया।  

इस दौरान वरिष्ठ परिजन गजेंद्र सिंह बिजावत,रामधन टाक, सावरमल अग्रवाल,जगदीश बागड़ा,शैतान यादव,रामबाबू सेन,हेमराज कुमावत,दिनेश खेमाका,पवन माहेश्वरी,चिरंजीलाल माहेश्वरी,मदन विजयवर्गीय,मालचंद बुनकर,श्रीराम बटवाल, मधुसूदन शर्मा,अमित गोठवाल,मुकेश सैनी एवं प्रज्ञापीठ परिव्राजक दयाराम राजपाल,रमेश राजपाल आदि लोग उपस्थित रहे।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments